*पूजा मंडप और गांव जाने वाली सड़कों की हो साफ सफाई-मनोबर आलम*

*पूजा मंडप और गांव जाने वाली सड़कों की हो साफ सफाई-मनोबर आलम*

 

*दुर्गापूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हो-कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम*

 

हिरणपुर (पाकुड़)-शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है। पूजा से 24 घंटे पहले भी इस ग्राम पंचायत की सड़कों और पूजा पंडालों की मुक्कमल सफाई नहीं होने से स्थिति नारकीय बनी है। दस दिवसीय पर्व को लेकर आम जन तैयारी पूरी कर चुके हैं। सामान्य दिनों की तरह देखा जा रहा है। *कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. मनोबर आलम* ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी हिरणपुर को आवेदन देकर कहा है की पूजा पंडालों के आसपास ही नहीं जिस सड़क से श्रद्धालु महिलाएं एवं पुरूष दिन के पूजा के लिए पूजा मंडप और मंदिर जाऐंगे उस सड़क की भी सफाई होनी चाहिए। तोड़ाई, मोहनपुर, डांगापाड़ा, धोवाडांगा, बदतल्ला एवं हिरणपुर बाजार स्थित मुख्य पूजा पंडाल के आसपास सफाई होनी चाहिए और ग्रामीण क्षेत्र में लाईट का व्यवस्था दुरुस्त हो जैसे प्रत्येक बिजली खम्बा में एलईडी लाईट का व्यवस्था करें। *प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम* ने कहा कि पूजा पंडाल एवं मंदिरों के आस पास साफ सफाई कराई जाए। अंचलाधिकारी ने कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम को आश्वासन दिया कि जहां भी पूजा पंडाल के आसपास गंदगी होगा इसे सफाई करवा दिया जाएगा। साथ ही परखने विकास पदाधिकारी के नाम से भी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी महोदय को भी आवेदन देकर आग्रह किया गया है

Related posts

Leave a Comment