लीलातरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुसरे दिन भी बंद,बघेल पठन पाठन के छात्र गये घर अभिवावकों में नाराजगी।


प्रतिनिधि रामगढ़
इन दिनों सरकारी विद्यालयों का हाल बेहाल है ,
विद्यालय खुलने और बंद होना शिक्षकों की मर्जी पर हो रहा है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद जबार के क्षेत्र भ्रमण नहीं होने से विद्यालय राम भरोसे चल रहा है ।वहीं कांजो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलातरी विगत दो दिनों से बंद है।

विगत 16 फरवरी को 10,11बजे बंद दिखा।वहीं लीलातरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय दुसरे दिन भी बंद है। वहीं जांच क्रम में पाया गया की दुसरे दिन शुक्रवार को लीलातरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय 10.32 बजे तक बंद पाया गया।

छात्र बघेल पठन पाठन के बिना वापस घर दो दिनों से जा रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग को छात्रों के भविष्य की चिंता बिल्कुल नहीं है।जबकी विद्यालय में एक सरकारी दो सहायक शिक्षक समेत तीन शिक्षक कार्यरत हैं।इसके बाबजूद विद्यालय दो दिनों से नहीं खुल रहे हैं।

इस मामले पर पुछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद जबार ने बताया बीआरसी में शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा है उन्होंने कहा एक शिक्षक विद्यालय में होना चाहिए अगर विद्यालय बंद है तो मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment