*विधार्थी परिषद ने महाविधालय के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा*

*विधार्थी परिषद ने महाविधालय के प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के प्रतिनिधिमंडल ने के०के०एम० महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय से मिलकर छात्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सेमेस्टर 6 के छात्रों के रिजल्ट में आ रही समस्या, चालान हेतु छात्रों को बैंक जाना पड़ रहा है कॉलेज में ही बंद पड़े बैंक के काउंटर को फिर से खोला जाए, सभी विषयों में शिक्षक उपलब्ध हो जैसे आदि समस्याओं को लेकर परिषद ने ज्ञापन सौंपा।इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से *जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय विभाग संयोजक अमित साहा, नगर सह मंत्री सत्यम भगत कार्यालय मंत्री प्रदीप मिश्रा* उपस्थित थे।*जिला संयोजक बमभोला उपाध्याय* ने बताया कि अभी महाविद्यालय में चालान कटवाने में छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है छात्रों को बैंक जाकर चलान काटाना पड़ रहा है हम महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय से मांग करते हैं कि कॉलेज के अंदर बंद पड़े बैंक के काउंटर को फिर से खोला जाए ताकि छात्रों को चलान हेतु उतनी दूर ना जाना पड़े।*विभाग संयोजक अमित साहा* ने बताया कि सेमेस्टर 6 के रिजल्ट में इस बार बहुत से छात्रों का नाम एन०सी०एल० में आया है। ऐसे छात्र जो पिछले किसी सेमेस्टर में प्रमोट हुए थे लेकिन उन्होंने उस सेमेस्टर का परीक्षा पुनः दिया है फिर भी ऐसे छात्रों का नाम एन०सी०एल० लिस्ट में आया है हम महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पिछले सेमेस्टर के रिजल्ट को क्लियर कर सेमेस्टर 6 के रिजल्ट को अपडेट किया जाए। सभी छात्र-छात्राएं अपनी रिजल्ट को लेकर काफी परेशान हैं।वही *नगर सह मंत्री सत्यम भगत* ने सभी विषयों में शिक्षकों की मांग की कुछ एक विषय को अगर छोड़ दिया जाए तो लगभग लगभग सभी विषयों में शिक्षकों की कमी है विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि जिले के एकमात्र महाविद्यालय में जल्द से जल्द सभी विषयों में शिक्षक उपलब्ध कराई जाए।वही महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थी परिषद को आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाएगा एवं सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment