अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की बैठक संपन्न

हजारीबाग। अखिल भारतीय कायस्थ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जिला इकाईमहासभा, जिला इकाई हजारीबाग के द्वारा जिला कार्यालय गुरु गोविंद सिंह रोड हजारीबाग में जिला महिला प्रकोष्ठ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें मुख्य रूप से 3 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित आमसभा के ऊपर चर्चा की गई एवं कार्यक्रम में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी महिला प्रकोष्ठ को प्रदान की गई,जिला की ओर से जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद, हजारीबाग दक्षिण पूर्वी अनुमंडल के संयोजक अनूप कुमार सिन्हा, समाज कल्याण प्रकोष्ठ एवं वैकल्पिक रोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रुपेश बिहारी लाला, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कर्मचारी सह अधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रबल प्रताप नारायण युवा अध्यक्ष राजीव रंजन उपस्थित थे। और महिलाओं में सभी उप समिति की अध्यक्ष नीलू रंजन सिंन्हा कुमकुम सिंन्हा प्रभावती देवी प्रीति वाला सिंन्हा ममता सिंन्हा पुष्पा सिंन्हा सुलेखा सिंन्हा नीलिमा सिंन्हा रिचा नारायण सरिता सिंन्हा उमा सिंन्हा मोहित सिंन्हा नीलम सिंन्हा वर्षा सिंन्हा आरती सिंन्हा निधि सिंन्हा एकता सिंन्हा
बैठक की शुरुआत में बृजमोहन प्रसाद कार्यकारी अध्यक्ष ने 3 दिसंबर को प्रस्तावित आमसभा के संदर्भ में सारी मुख्य बिंदुओं की चर्चा बैठक में की एवं सभी लोगों से उनके सुझाव भी मांगे। आज की बैठक में 2 अक्टूबर को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 2 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे हम सभी कायस्तों को इंद्रपुरी सिनेमा हॉल के पास शास्त्री चौक पर एकत्रित होना है।

आज की बैठक में जिला महिला प्रकोष्ठ की ओर से जिला अध्यक्षा अर्चना सिंहा, जिला महिला महामंत्री रश्मि लाला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संध्या रश्मि. उपस्थित हुए बैठक के अंत में अल्पाहार के साथ दक्षिणी शिवपुरी उप समिति अध्यक्ष नीलू सिंहा के द्वारा एक मंत्र मुग्ध करने वाले भजन गायन के साथ बैठक संपन्न हुई।
पूर्व में 24 सितंबर 2023 को दारू उप समिति में आम सभा के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई थी जिसमें वहां की महिला उप समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए थे एवं आम सभा के संदर्भ में अपनी सहमति प्रदान की थी।

Related posts

Leave a Comment