बैंक पैसा जमा करने गए थे कर्मचारी, पैसा हो गया गायब

money stolen from customer at bank counter
पाकुड़ । बड़े ही आश्चर्यजनक ढंग से बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश काउंटर के निकट एक ग्राहक के पास से ₹ 78600 गायब होने के समाचार हैं। इस संबंध में नगर थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए कृष्णा कॉलोनी इस्कॉन मंदिर के निकट निवास करने वाले रूपेश कुमार साहा ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे उनका एक कर्मचारी सोनू कुमार 78600 रुपया बैंक ऑफ बड़ौदा पाकुड़ में जमा करने के लिए कैश काउंटर में गया था। कैश काउंटर में पैसा रख कर वहीं खड़ा था । तभी एक व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा पैसा नीचे गिरा है उठा लो ।सोनू नीचे से पैसा उठाने लगा । रुपए उठाने के बाद उसने देखा की कैश काउंटर पर रखा राशि गायब हो गयाहै। उन्होंने थाना प्रभारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिली । वही बैंक के मैनेजर नीतीश कुमार ने बताया कि कस्टमर के द्वारा जानकारी दी गई है । पुलिस टीम द्वारा छानबीन की जा रही है ।सीसीटीवी कैमरा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उसकी जानकारी टेक्नीशियन द्वारा प्राप्त की जाएगी।इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई है।

Related posts

Leave a Comment