नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद में गोमो स्टेशन पर निष्क्रमण दिवस मनाया गया।

in memory of netaji subhas chandra bose niskraman diwas was celebrated at gomo railway station
गोमो। 18 जनवरी की रात नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की याद में गोमो स्टेशन पर द चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गोमो स्टेशन पर जिस कालका मेल ट्रेन से अंतिम बार नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी रवाना हुए थे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 18 जनवरी की देर रात्रि में द चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा ट्रेन के गार्ड और चालक को सम्मानित कर निष्क्रमण दिवस मनाया गया। साथ ही ट्रेन को फूलों से सजा कर रवाना किया गया। इस दौरान द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि 18 जनवरी को गोमो स्टेशन का एक ऐतिहासिक महत्व है। इसी स्टेशन पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को आखिर बार देखा गया था। फिर उसके बाद नेताजी कहीं नजर नहीं आए। इसी कारण गोमो स्टेशन का नाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रक्खा गया है। नेताजी का गोमो से खास लगाव था। ट्रेन सफ़र से पहले वह गोमो में अपने किसी परिचित के घर गए थे। फिर रात में उप कालका मेल से रवाना हुए थे।
मौके पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स के सारे सदस्यगण सहित गोमो दक्षिण के मुखिया रवि सिंह, विद्यानन्द यादव ,महेंद्र रवानी ,सुनील मंडल, आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment