कांवरिया ने सुनाई कांवरिया पथ में कंकड़ वाले बालू की शिकायत, डीसी ने बिठाई जांच

कांवरिया ने सुनाई कांवरिया पथ में कंकड़ वाले बालू की शिकायत, डीसी ने बिठाई जांच

 

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता/ दिवाकर कुमार

श्रावणी मेला के दौरान देवघर पहुंचे कांवरियों ने विगत 3 अगस्त को आर मित्रा परिसर में कांवरिया पथ में महीन बालू नहीं बिछाने से संबंधित शिकायत डीसी मंजूनाथ भजंत्री से की। कांवरिया की शिकायत के बाद डीसी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बालू बिछाई कार्य एवं इसकी गुणवत्ता पर जांच बिठा दी है। इस मामले की जांच के लिए देवघर एसडीओ के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर सदस्य व कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग (ग्रा० कार्य०), देवघर को सदस्य के रूप में नामित्त किया है। इसके अलावे उपरोक्त जाँच टीम को आदेश दिया गया है कि पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, देवघर से स्वीकृत एवं कार्यान्वित उपरोक्त योजना का स्थलीय जाँच संयुक्त रुप से बालू बिछाई के गुणवत्ता-विशिष्टियों के संदर्भ में समंतव्य संयुक्त जाँच प्रतिवेदन (निष्कर्ष सहित) फोटोग्राफ्स के साथ समर्पित करने का निर्देश दिये है।

Related posts

Leave a Comment