कान्हाचट्टी में धूमधाम से मना करमा पर्व : बिरजू तिवारी 

कान्हाचट्टी में धूमधाम से मना करमा पर्व : बिरजू तिवारी

कान्हाचट्टी: कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को करम एकादशी व करमा पर्व मनाया गया। बिरजू तिवारी बोले की खासकर कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र के कठौतिया गांवों में इस पर्व को काफी नियमपूर्वक मनाया गया। चार दिनों पूर्व लगाए गए अन्न में बड़ा-बड़ा जावा हो गया था। बांस की बड़ा डलिया में मिट्टी डालकर अन्न रखकर जमाये गए जावा की ही पूजा की गई। बीते तीन दिनों से बच्चियां इस जवा की पूजा पाठ करते हुए गीत गाकर नृत्य कर रही थी। मंगलवार को उपवास के बाद विशेष वार्षिक पूजा की गई। इस पूजा में सभी जगह ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी।

श्री तिवारी ने आगे बोले की कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र में प्रकृति पर्व करमा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शुरू से ही पूर्वजों द्वारा इस जंगल की पूजा की जाती थी। करमा जंगल में एक पौधा होता है जिसकी पूजा करने से भाई की आयु लंबी होती है। बता दें कि करमा पूजा की शुरूआत भादो पंचमी से शुरू होती है और एकादशी के दिन राम में इसकी पूजा धामधाम से की जाती है। करमा पूजा के डाला में बालू रखकर बीज दिया जाता है और प्रतिदिन स्नान करने के बाद बहनों द्वारा उस डाला में पानी दिया जाता है। जावा तैयार हो जाता है तो भाई द्वारा गड्ढा करने के बाद उस करमा की टहनी को वहां गाड़कर उसकी पूजा की जाती है।

Related posts

Leave a Comment