Modi cabinet : अमित शाह गृह, राजनाथ रक्षा, निर्मला वित्त और एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया

नयी दिल्ली :  नरेंद्र मोदी कैबिनेट की घोषणा कर दी गयी है, अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है.  निर्मला सीतारमण को वित्त और एस जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सौंपा गया है. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद होंगे. नितिन गडकरी को परिवहन मंत्रालय, जयशंकर प्रसाद को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, अर्जुन मुंडा को जनजातीय कार्य मंत्रालय, रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामलों का मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल को रेल मंत्री का कार्यभार दोबार दिया गया है, मुख्तार अब्बास नकवी को भी अल्पसंख्यक मंत्रालय दिया गया है. हरसिमरत कौर को भी दोबारा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 58 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने कल शपथ ली थी. इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आज कर दिया गया. चूंकि इस बार मंत्रिमंडल में दो दिग्गज अरुण जेटली और सुषमा स्वराज शामिल नहीं हैं, इसलिए कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. अमित शाह पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं और उन्हें गृहमंत्रालय दिया गया है. राजनाथ सिंह का विभाग बदलकर उन्हें रक्षा मंत्रालय में ले आया गया है.

 आज सुबह मंत्रिमंडल सचिवालय के वेबसाइट पर मंत्रिमंडल की सूची को लेकर मैसेज दिया गया -coming soon. जिसके बाद यह कयास लगने शुरू हो गये थे कि कुछ ही देर में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जायेगा. आज शाम कैबिनेट की पहली बैठक होने वाली है, उससे पहले मंत्रियों को उनके विभागों की जानकारी दे दी गयी.

Related posts

Leave a Comment