*लातेहार में सत्ताधारी झामुमो को एक और झटका, झामुमो के दो और पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल |*
रांची: एक और जहाँ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो हेमंत सोरेन की सदस्यता और मुख्यमन्त्री की कुर्सी पर लगातार खतरा बना हुआ है तो दूसरी ओर लातेहार में लगातार झामुमो को झटके पर झटके लग रहे हैं।
आप के जिला संयोजक परमेश्वर गंझू के नेतृत्व में आये दिन विभिन्न्न पार्टियों के लोग आप की विचारधारा से प्रभावित हो कर पार्टी से जुड़ रहे हैं।
राजेश उरांव जो झामुमो के प्रखंड सचिव लातेहार और सुमेश भगत जो झामुमो के लातेहार प्रखंड उपाध्यक्ष थे, आज झामुमो की सदस्यता छोड़ कर आप के हो गए।
दोनों पदाघिकारियों के साथ उनके कई समर्थक भी AAP में शामिल हुए।
आप की सदस्यता लेने के बाद सुमेश भगत ने कहा की वो पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से तंग आ गए थे और की बार प्रयास करने के बाद भी प्रदेश नेतृत्व उदासीन बना रहा इसीलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर आप में शामिल होने का निर्णय किया।
वहीँ राजेश उरांव ने कहा की वो आप और केजरीवाल जी की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित हैं और उन्हें लगता है की आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में ही इस क्षेत्र का विकास संभव है क्यूंकि क्षेत्र की जनता ने अब सभी पार्टिओं को आजमा लिया है।
आप के जिला संयोजक परमेश्वर गंझू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ज़िले में अब आप की हवा बह रही है। रोज़ सैकड़ो लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं। लातेहार के युवाओं में आम आदमी पार्टी की जैसी दीवानगी दिख रही है यह तय हो गया है की इस बार लातेहार की दोनों सीटों पर AAP का विधायक होगा।
मौके पर कुल ११२ लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।बताते चलें की जिला संयोजक के परमेश्वर गंझू के नेतृत्व में आने वाले दिनों में ज़िले में एक के बाद एक सदस्यता शिविर की तिथि निर्धारित है और बकौल जिला संयोजक अगले २ महीने में पार्टी ने कुल पांच हज़ार लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।