झारखंड में 9 बजे तक 12% और अन्य राज्यों में 10% मतदान

News Agency : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की तीन सीटों चतरा, पलामू और लोहरदगा में पूरे उत्‍साह के साथ मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटर मतदान के लिए उमड़ पड़े हैं। सभी पोलिंग बूथों पर पर्याप्‍त सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटरों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे तक 12 फीसद मतदान हुआ है।

  • मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक सीधी में 8.95%, शहडोल में 9.62%, जबलपुर में 10.96%, मंडला में 9.33%, बालाघाट में 9.08% और छिंदवाड़ा में 10.76% मतदान हुआ।
  • उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक अकबरपुर में 10.5 फीसदी, कानपुर नगर में 8 फीसदी और उन्नाव में 11.05 फीसदी मतदान हुआ। (रिपोर्ट- प्रवीण मोहता)
  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 9.57 फीसदी मतदान हुआ।
  • पश्चिम बंगाल: आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर हमला। हमले में उनकी कार का शीशा टूटा।
  • उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा सीट के छिबरामऊ इलाके में पोलिंग बूथ संख्या 189 और 196 में ईवीएम में गड़बड़ी होने की वजह से मतदान प्रक्रिया बाधित।

Related posts

Leave a Comment