विशेष संवाददाता द्वारा
राँची :आज ’’अंतराष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर सी.सी.एल. जवाहर नगर, कांके रोड, रांची में सी.सी.एल. मुख्यालय, रांची ने योग शिविर का आयोजन किया। इस अवसर परएनएसएनआईएस, पटियाला (साई)योगाचार्य पवनकुमारझाने सी.सी.एल. कर्मियों को योगाभ्यास कराया। इस ‘‘योग शिविर’’ में सीएमडी, सीसीएलश्रीपी.एम. प्रसाद; निदेशकतकनीकी (संचालन) श्रीरामबाबूप्रसाद; निदेशक (वित्त) श्रीपवनमिश्रा, विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षसहितसीसीएलकर्मियोंनेअपनेपरिवारकेसाथउत्साह के साथ भाग लिया।सीसीएल के सभी क्षेत्रों में भी योग शिविर का आयोजन कर ‘‘अंतराष्ट्रीय योग दिवस’’ मनाया गया।
सीएमडी श्री पी.एम. प्रसाद ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि सीसीएल में विगत कई दिनों से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि अपने आप को स्वस्थ्य रखना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए और इसका प्रमुख माध्यम ‘योग’है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाए और नियमित रूप से योगाभ्यास करें |
आचार्य ने उपस्थित सभी को योग की विभिन्न मुद्राओं का योगाभ्यास करवाया। उन्होंने सहज तरीके से योग कैसे किया जाय और उससे कैसे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहा जा सके को बताया और अभ्यास कराया।कार्यक्रम के आयोजन में विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती रेखा पाण्डेय एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।