बिरनी: प्रखण्ड के गोंगरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच नोक-झोंक होते-होते विवादित जमीन स्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए, जिसमें राजेश कुमार, रेणु देवी, निर्मला देवी, सुनील मोदी घायल हो गए हैं.
सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनी में किया गया। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच वर्षों से ही जमीन विवाद था, जिसका फैसला पंचायत स्तर पर किया गया था।
मंटू मोदी ने थाने में आवेदन देकर अनुरुद्ध मोदी, नारायण मोदी,कृष्णा मोदी,मनोज मोदी, सुभाष मोदी, अविनाश मोदी, अभिषेक मोदी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। मंटू मोदी ने बताया गोंगरा मुख्य सड़क पर दस फिट रैयती जमीन जो मेरे परदादा स्व. फागु मोदी व झरि मोदी
के नाम पर है । अपने जमीन में जेसीबी मशीन से काम करवा रहा था तभी अनुरुद्ध मोदी , बैजनाथ मोदी आदि अपने भाई के साथ आया और काम को रोक दिया । विरोध करने पर हाथ- पाई पर आ गया और देखते मार-पीट शुरू हो गया। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया मामले की जांच चल रही है , जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।