जिला खनन टास्क फोर्स ने क्रेशर को किया ध्वस्त

जिला खनन टास्क फोर्स ने क्रेशर को किया ध्वस्त

शिकारीपाड़ा(दुमका):शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोड़ीपहाड़ी स्थित एक क्रशर इकाई को बुधवार को जिला से आए जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा जमींदोज कर दिया गया। बताते चलें कि कुछ समय पूर्व भी शिकारीपाड़ा प्रखंड के क्रेशर मंडी में सरसडंगाल मौजा में स्थित क्रशरों को प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया था। साथ ही अवैध ढंग से चल रहे खदानों के कार्यालयों को भी ध्वस्त किया गया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में खनन से संबंधित उद्योग लगभग पूरी तरह ठप हो चुका था। पुनः वैध क्रशरों और खदानों के खुलने के बाद मंडी में कुछ जान आई थी कि बुधवार को प्रशासनिक टीम ने फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए लोड़ी पहाड़ी स्थित एक बड़े क्रशर प्लांट को ध्वस्त कर दिया। प्रशासनिक टीम में जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, सदर एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा राजू कमल तथा थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे। प्रशासन के पुनः इस तरह की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पत्थर कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि क्षेत्र में अवैध ढंग से क्रशर चलने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर जिला खनन टास्क फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस क्रशर को ध्वस्त कर दिया। हालांकि क्रशर के संचालक के बारे में बताया गया कि जांच की जा रही है इसके बाद ही पूरी सूचना मिल पाएगी।

Related posts

Leave a Comment