दावत ए इफ्तार का किया गया आयोजन

अमन चैन और भाईचारे की मांगी गई दुआएं हजारीबाग। हजारीबाग पगमिल स्थित एहसान मंजर के आवास पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें रोजेदारों ने शिरकत कर इफ्तार पार्टी का लुफ्त उठाया बता दें कि दावते इफ्तार में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का रोजेदारों ने लुफ्त उठाया। माह ए रमजान में रोजेदार रोजा रखते हैं और अल्लाह का जिक्र करते हैं साथ ही अल्लाह की दिए गए नेमतों का शुक्रिया अदा करते हैं।

इसके अलावा जकात अदा किया जाता जिसके द्वारा गरीब और असहाय लोगों की मदद किया जाता है। रोजेदारों ने बताया कि रोजा रखने से रूहानी ताकत मिलती है साथ ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।

इस मौके पर हाफिज मोहम्मद फारूक ने मगरिब की नमाज जमात के साथ पढ़ाई। मगरिब की नमाज की जमात के बाद मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

इस मौके पर सरफराज अहमद, मो. हसरत, मो. मोइन, मो. सलीम, एहसान मंजर, एजाज अशरफ, मो. शहजाद खान, मो. जमील खान, डॉ एस एम जमील, मो. हकीम, मो. सलाउद्दीन, अब्दुल समद, तबस्सुम खान, नुरूद्दीन खुर्शीद, मो. जावेद, मो. जमील, मो. नासिर, अबुल हसन, अताउर रब खान, हशमत अली, शकील अहमद सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment