बंगाल में मोदी का तीखा प्रहार

मोदी की काशी में प्रियंका का शक्ती प्रदर्शन

News Agency : मोदी ने कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान हिंसा के एक दिन बाद बुधवार को ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘डेमोक्रेसी’ (लोकतंत्र) ‘गुंडाक्रेसी’ में तब्दील हो गयी है। मोदी ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने राज्य में एक आपातकाल की स्थिति उत्पन्न कर दी है और उनकी सरकार सब कुछ नष्ट करने पर तुली हुई है। उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित ताकी और दक्षिण 24 परगना जिले में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल लोगों का दृढ़ विश्वास और साहस इस अत्याचारी शासन को हटाएगा। मोदी ने कहा कि राज्य में लोगों का ‘मूड’ देखते हुए बुआ-भतीजा सरकार के दिन गिने चुने बचे हैं और भाजपा राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से अधिकतर सीटें जीतेगी। प्रधानमंत्री का इशारा बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी की ओर था जिन्हें तृणमूल कांग्रेस में नम्बर दो माना जाता है और जो डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से फिर सांसद बनने की जुगत में हैं। उन्होंने कहा कि सभी की यह भावना है कि राज्य में चुनाव ‘इमर्जेंसी’ के बाद हो रहे हैं। आपने (बनर्जी) राज्य में एक आपातकाल की स्थिति बना दी है। आपकी लड़ाई भाजपा से नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि लोग यह निर्णय करेंगे कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा करने की जरूरत है या नहीं। पश्चिम बंगाल में ‘डेमोक्रेसी’ (लोकतंत्र) ‘गुंडाक्रेसी’ में तब्दील हो गयी है।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों ने बनर्जी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हें सम्मान दिया। लेकिन सत्ता की उनकी भूख ने राज्य में लोकतंत्र का गला घोंट दिया। दीदी को सत्ता में नहीं रहने देना चाहिए। मोदी ने कहा कि पूरे देश ने (टीवी पर) देखा कि किस तरह से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोडशो पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। देश पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम को उत्सुकता से देख रहा है। मोदी ने दावा किया कि कोलकाता में शाह के रोडशो पर तब हमला किया गया जब बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा से बदला लेगी। उन्होंने कहा कि दीदी (ममता) के गुंडे बंदूक और बम लिये विनाश पर उतारू हैं। उनकी सरकार राज्य में सब कुछ नष्ट करने पर तुली हुई है। लोगों का दृढ़ विश्वास और साहस इस अत्याचारी शासन को हटाएगा।

Related posts

Leave a Comment