हिरणपुर बाजार के तीन दुकानों में लगी भीषण आग , लाखो की क्षति

सुष्मित तिवारी

कोल्ड्रिंक्स दुकान जलकर हुआ राख हिरणपुर (पाकुड़): बुधवार सुबह हिरणपुर सब्जी मंडी स्थित तीन दुकानों में अचानक भीषण आग लगी। जिससे दुकानों के अलावे करीब 13 लाख मूल्य के सामान जलकर राख हो गया। वही आग को काबू में करने के लिए पुलिस व स्थानीय लोगो ने काफी प्रयास किया। इसके बावजूद दुकानों को आग से बचाया नही जा सका ।

सब्जी मंडी में स्थित रोहित दास का टीना से बना बड़ा सा कोल्ड्रिंक का दुकान है। सुबह करीब पौने आठ बजे बन्द दुकान से आग निकलने लगी। जिससे अन्य दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। आग काफी तेजी से धधकने व फैलने लगा। जिससे दुकान बुरी तरह जलने लगा।

इस आग के चपेट में आने से आकाश दास का पान की गुमटी व बादल भंडारी की सैलून भी जल गया। सूचना पाकर तुरन्त मौके पर पहुंचे थाना के एसआई रौशन सिंह सहित स्थानीय दुकानदार व लोगो द्वारा आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया , पर काबू में नही किया जा सका।

घटना के करीब एक घण्टे बाद पाकुड़ से पहुँची अग्निशमन यंत्र द्वारा आग को पानी की बौछार से बुझाया गया, पर तब तक तीनो दुकान सहित सभी सामान पूरी तरह जल चुका था। पीड़ित दुकानदार रोहित दास ने बताया कि दुकान में रहे तीन बड़ी फ्रीजर , करीब तीन लाख का कोल्ड्रिंक्स सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

जिससे दुकान के अलावे करीब 11 लाख राशि की नुकसान हुई। उधर आकाश दास की करीब 50 हजार व बादल भंडारी का लगभग 60 हजार की नुकसान हुई है। आग कैसे लगी , इसकी जानकारी किसी को नही है। उधर इस घटना को लेकर लिट्टीपाड़ा के राजस्व कर्मचारी लक्ष्मी देहरिन ने जले हुए दुकानों का जायजा लिया।

Related posts

Leave a Comment