दिल्ली व्यूरो
मेरठ, 27 सितंबर: अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वनंतरा रिजॉर्ट में काम कर चुकी मेरठ की एक महिला ने पुलिस के सामने चौंकाने वाली बात बताई है। महिला ने बताया कि अंकित गुप्ता (आरोपी) और पुलकित आर्य (मुख्य आरोपी) की हरकतों की वजह से वह रिजॉर्ट में महज 2 महीने की काम कर सकी थी। बता दें, इस मामले में पुलिस अब वनंतरा रिजॉर्ट में काम कर चुकी महिलाओं से बात कर तफ्तीश आगे बढ़ा रही है। ‘वे लड़कियों को लाते थे, वीआईपी वहां भी आते थे’ मेरठ की रहने वाली महिला ने ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में दो महीने काम किया था। महिला ने बताया, ”मैंने मई में वनंतरा रिसॉर्ट, ऋषिकेश में काम करना शुरू किया था, लेकिन जुलाई में वहां नौकरी छोड़ दी। अंकित गुप्ता (आरोपी) और पुलकित आर्य (मुख्य आरोपी) लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे। वे लड़कियों को लाते थे, वीआईपी वहां भी आते थे।” अभियुक्तों को रिमांड पर लेगी पुलिस डीआईजी और अंकिता भंडारी मर्डर मामले में गठित एसआईटी की प्रभारी पी. रेणुका देवी ने बताया कि अभियुक्तों के पुलिस रिमांड के लिए एक-दो दिन में अप्लाई करेंगे। घटना में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है, उन गाड़ियों को पुलिस ने बरामद किया है। अन्य गवाहों के बयान भी रिकॉर्ड कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबूत इकट्ठा किए हैं, उसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। परिवार को जानकारी दे दी है। पहले कुछ महिला जो उस रिसॉर्ट में काम करती थी उनके बयान भी रिकॉर्ड किए जाएंगे।
श्रीनगर गढ़वाल की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था। वह छह दिन से लापता थी। एम्स के चार डॉक्टरों के एक दल ने शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया था। मसौदा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम रिपोर्ट में घाव की प्रकृति और अन्य जानकारी दी जाएगी। एम्स ऋषिकेश की ओर से जारी की गई मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मृतका अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं। इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा गया था। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत डूबने के कारण हुई थी।