हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, आम्रपाली के शिवपुर में

संवाददाता- अबुल कलाम

टंडवा- (चतरा) आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के शिवपुर कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क में रविवार देर शाम अज्ञात हाइवा गाड़ी के चपेट में आने से 18 वर्षीय दोपहिया वाहन चालक मो० तमजीत, की मृत्यु घटना-स्थल पर हीं हो गई।

वहीं इस घटना के बाद शिवपुर रेलवे साइडिंग में कोल डिस्पैच ठप हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक उतर प्रदेश के अलीगढ का रहने वाला बताया जा रहा है। जो मृतक अपने पिता के साथ उडसू मोड में टायर पंचर की दुकान चलाता था।

लोगों की मानें तो अपने दो दोस्तों सद्दाम व इमरान के साथ बाइक में ट्रिपल लोड होकर कुछ काम को लेकर सभी शिवपुर की ओर जा रहे थे, इसी बीच अनियंत्रित होकर कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा के चपेट में सभी आ गए। बताया गया कि ट्रांसपोर्टिंग रोड में पानी पटाया होने के कारण बाइक स्लिप कर अनियंत्रित होकर कोल वाहन के नीचे मोहम्मद तमजीद हाइवा गाड़ी चक्का के नीचे सर चला गया जिससे बड़ी घटना में तब्दील हो गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

तीन मेंसे दुसरा का हाथ टूटा, तीसरा सुरक्षित रहने में भाग्य साथ दिया। वहीं मृतक के पिता अली असगर ने कहा कि सीसीएल के द्वारा दो लाख रुपये मुआवजा नीति के आधार पर दिया और दो लाख एक सप्ताह के अन्दर देने का आश्वासन दिया है।

इधर घटना की सूचना मिलते हीं इंस्पेक्टर रंजीत रौशन व एएसआई अशोक कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा हैं। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था।

Related posts

Leave a Comment