शिकारीपाड़ा हाई स्कूल का छात्रवास जर्जर अवस्था में।

प्रधानाध्यापक सहित जिला परिषद सदस्य मध्य ने छात्रावास बनाने की की मांग।

शिकारीपाड़ा/दुमका/शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के शिकारीपाड़ा हाई स्कूल के छात्रवास नहीं रहने के कारण दूर-दराज के छात्रों को काफी परेशानी होती है। वह समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं जिस कारण छात्रों की पठन-पाठन बाधित हो जाती है । इस संबंध में शिकारीपाड़ा हाई स्कूल के भवेश कुमार शास्त्री ने कहा कि अभी जो छात्रवास है यह काफी पुराना है और भवन काफी जर्जर हो गया है भवन अब रहने लायक नहीं बचा है 5 साल पहले से ही किसी भी छात्रों को इस में रहने नहीं दिया जाता है और कुछ समय तो दूसरे भवन में छात्रों को रहने दिया गया लेकिन बाद में उस भवन में भी कक्षा प्रारंभ होने के बाद सभी को घर भेज दिया गया। जिस कारण छात्रों को काफी परेशानी होती है क्योंकि शिकारीपाड़ा पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण सभी जगह बस की सुविधा नहीं है जिस कारण दूर-दराज के छात्र समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं जिस कारण छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो जाता है अगर छात्रवास रहेगा तो छात्र यहां पर रह कर समय पर विद्यालय आ पाएंगे और अपना पठन-पाठन सुचारू रूप से कर पाएंगे। वही इस संबंध में शिकारीपाड़ा जिला परिषद सदस्य मध्य अविनाश सोरेन ने भी सरकार से मांग किया है कि अभी जो छात्रावास है वह काफी जर्जर हो गया है इसे तोड़कर जल्द से जल्द छात्रावास बनाया जाए ताकि दूर-दराज से आने वाले छात्र यहां रह कर पढ़ सके और अपना भविष्य बना सके और हमारे झारखंड का और हमारे देश का नाम रोशन कर सके।

Related posts

Leave a Comment