गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत तांतरी पंचायत कुडामू ग्राम के परसाबेड़ा की रहने वाली चमेली देवी पति दयाल चंद्र महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम कार्यालय को एक पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि मैं नियमता अबुवा आवास योजना का हकदार हूं। चूंकि मैंने कभी सरकारी योजनाओं का लाभ नही लिया है। मुझे पहले प्राथमिकता मिलना चाहिए। परन्तु आज भी 2023 – 2024 की अबुवा आवास योजना की सूची में चयनित नहीं हो पाई। मैं अपने एक संबंधी के यहां तत्काल आश्रित बनकर रह रही हूं। इसलिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह है कि अविलंब मामले की जांच कर मुझे अबुवा आवास योजना का लाभुक बनाने का कृपा की जाए। मौके पर चमेली देवी के पति दयाल महतो ने कहा कि मैं एक झारखंड आंदोलनकारी हूं। हेमंत सरकार द्वारा अबुवा आवास योजना गरीबों की योजना है। यह योजना अतिदयनीय स्थिति वाले परिवारों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक को भी दे रखी है लेकिन आज तक हमारा आवास नही बना है। जो बहुत ही अफसोस की बात है।
Related posts
-
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में...