गुंटूर में TDP सांसद के ठिकानों पर छापेमारी

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से तेदेपा सांसद गल्ला जयदेव के आवस और दफ्तर पर मंगलवार रात आयकर विभाग ने छापेमारी की। जयदेव गल्ला पर आयकर विभाग की छापेमारी से नाराज तेदेपा के नेताओं ने विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलेत हुए तेदेपा प्रवक्ता एल दिनाकरन ने कहा कि हमें नहीं पता की ये छापेमारी चुनाव अयोग की मंजूरी के बाद हुई है या जगनमोहन रेड्डी के कहने पर पीएम मोदी करवा रहे हैं।

तेदेपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आंध्र प्रदेंश में अपनी बी-टीम जगनमोहन रेड्डी की तरफ से प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।

वहीं छापेमारी को लेकर तेदेपा सांसद गल्ला जयदेव ने कहा की अयकर विभाग ने हमारे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और हमें नहीं पता की वह कहां है। उन्होंने अरोप लगाते हुए कहा कि हमें निशाना बनाया जा रहा है, केवल हमारे नेताओं पर ही छापेमारी की जा रही है, अगर चुनाव आयोग और एजेंसियां निष्पक्ष रूप से काम कर रही हैं तो यह सभी दलों के लिए होना चाहिए।

बता दें कि गल्ला जयदेव एक बड़े उद्योगपति हैं और अमरा राजा समूह के प्रबंध निदेशक भी है। गल्ला 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार थे। वह आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे के मुद्दे को लेकर तेदेपा का प्रमुख चेहरा हैं।

Related posts

Leave a Comment