*दुमका के प्राईवेट बस स्टैण्ड में मिला मूक-बधिर बालक*

*दुमका के प्राईवेट बस स्टैण्ड में मिला मूक-बधिर बालक*

*फोटो जारी कर बालक के परिजनों को खोज रही सीडब्ल्यूसी*

 

दुमका सुधांशु शेखर : बाल कल्याण समिति को एक मूक-बधिर बालक मिला है। समिति को इस बालक के परिजनों की तलाश है। सीडब्ल्यूसी ने बालिका के सर्वाेत्तम हित में उसका फोटो जारी किया है ताकि उसकी पहचान हो सके। इस बालिका और परिवार के बारे में यदि किसी व्यक्ति को कोई भी जानकारी हो, तो वह इस संबंध में सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन या डीसीपीयू को सूचित कर बालिका को उसके परिवार से मिलाने में मदद कर सकते हैं।

सीडब्ल्यूसी के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि पत्रकार दशरथ महतो को शहर के प्राईवेट बस स्टैण्ड में कालिका होटल के पास से यह 10 वर्षीय बालक मिला। सूचना मिलने पर चाइल्डलाइन के टीम मेंबर निक्कु कुमार ने इस बालक को बाल कल्याण समिति के बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। बालक के मूक और बधिर होने के कारण न तो उसका बयान लिया जा सका और न ही किसी तरीके से वह अपने बारे में कुछ बता पाया है। उसके बाएं गाल एवं नाक के पास तिल का निशान है। समिति ने बालक को सीएनसीपी घोषित करते हुए अगले आदेश तक बक्सीबांध स्थित बालक गृह में आवासीत कर दिया है। उसके परिजनों की खोजबीन की जा रही है। इस मामले की सुनवायी में चैयरपर्सन के अलावे सदस्य रंजन कुमार सिन्हा और कुमारी विजय लक्ष्मी भी शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment