पतरातू के नलकारी नदी में समाई कार व बाइक से आधा दर्जन लोग लापता, दो डाक्टर का शव बरामद

संवाददाता द्वारा
पतरातू थर्मल : झारखंड की राजधानी समेत कई जिलों में रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश के बीच पतरातू लेक रिसॉर्ट क्षेत्र में बड़ी घटना घट गई है। पतरातू डैम के पास नलकारी नदी में पानी के तेज बहाव में कार व एक बाइक समा गया। इससे आधा दर्जन लोग लापता हो गए। स्थानीय खोताखारों ने ग्रामीणों की मदद से बारिश के बीच घंटों के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने एक महिला व एक पुरूष के शव को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पूरी तरह से पानी में डूबे जेएच01एन-5746 नंबर की अल्टो कार को भी ने किसी तरह से बाहर निकाला। जबकि अभी तक बाइक का कोई अता-पता नहीं चल सका है।
पतरातु थाना पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। दोनों ही डाक्टर है। इनका नाम डा देवाशीष रॉबिंसन तिग्गा और डा स्मृति गाड़ी है। दोनों की शादी होने वाली थी। अल्टो कार से पतरातु डैम घूमने आए थे। कार पर सवार अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
पतरातू थाना पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में कर लिया है। मृतक के पाकेट से पुलिस को अल्टो कार की चाबी मिली है। इससे संभावना व्यक्त की गई कि मृतक कार का चालक था। कार में ही महिला भी सवार थीं।
ग्रामीणों के अनुसार कार पर तीन-चार लोग सवार थे। सुबह को कार सवार लोगों को डैम के आसपास देखा गया था। इस दौरान डैम के आसपास बाइक पर एक युवक-युवती भी घूम रहा था।
ग्रामीणों ने पुलिस काे बताया कि पानी के तेज बहाव में कार व बाइक सवार दोनों ही बह गया है। 11 बजे तक पुलिस स्थानीय खोताखाेरों व ग्रामीणों का सहयोग लेकर कार व बाइक पर सवार अन्य लापता लोगों की खोजबीन कर रही है। कार रांची जिले के कांके सिमरटोली का बताया जा रहा है।
इधर लगातार लगातार हो रहे बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। पतरातू डैम के जलस्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि अभी डैम का पानी खतरे के निशान से नीचे है। कहा जा रहा कि यदि इसी तरह से लगातार बारिश होते रही तो आपातकालीन स्थिति में डैम के फाटक को खोला भी जा सकता है।

Related posts

Leave a Comment