इलाज के अभाव में सहायक शिक्षिका की हुई मौत

  1. इलाज के अभाव में सहायक शिक्षिका की हुई मौत

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुआवजा एवं अनुकंपा पर नौकरी की की मांग

शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पोड़ाबोसाडिया की शिक्षिका सुशांती टुडू उम्र 52 वर्ष बेनागाड़िया का निधन इलाज के अभाव में हो गया है वह शुगर, टाइफाइड ,जौंडिस बीमारी से ग्रसित थी। मृत शिक्षिका अपने पीछे दो भाई सिलबानुष टुडू, इप्राइम टूडू, को छोड़कर गए हैं।

एकत्रित पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड कमेटी एवं जिला कमेटी ने उनके आवास बेनागरिया पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । एवम संघ ने इनकी मौत पर गहरा दुख प्रकट किया साथ ही काफी आक्रोश व्यक्त किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कहा की क्योंकि उक्त शिक्षिका की मौत इलाज के अभाव में हुई है और जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त शिक्षिका का विगत 1 वर्ष से मानदेव प्रखंड के पदाधिकारियों के द्वारा रोक कर रखा गया था इसलिए संघ ने सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है इसके साथ शिक्षिका के परिवार से एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी तथा 5 लाख का मुआवजा की मांग सरकार से की है। शोक व्यक्त करने के लिए अब्दुल रकीब, खलील अंसारी, सीमा टू डू, हबीब अंसारी, अजय मरांडी, एवं कई सहायक शिक्षक उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment