धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविन्द्र भवन में विकास मेला-सह-परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन..

गणेश झा

पाकुड़*.* उक्त कार्यक्रम में *उपायुक्त श्री वरुण रंजन* ने सर्वप्रथम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का अदम्य, साहस, समर्पण और बलिदान से हमें प्रेरणा लेना चाहिए और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि आज बहुत ही हर्ष का विषय है कि हम सभी झारखंडवासी के रूप में एक जगह एकत्रित हुए हैं। आज का दिन पूरे झारखंडवासी गौरव व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के बलिदानों एवं त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा दिए गए सीख को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए ताकि एक सकारात्मक समाज का निर्माण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में भगवान बिरसा मुंडा का अमूल्य योगदान था। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रगतिशील समाज के निर्माण में सभी की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया गया। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” के माध्यम से योजनाबद्ध तरीके से आमजनों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला एक आकांक्षी जिला है। आकांक्षी जिला के रूप में जिला प्रशासन द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया। जहां उनके द्वारा किए गए त्याग, बलिदान, आदर्श, विचार और मूल्यों का वर्णन किया गया है। उपायुक्त ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श एवं विचारों पर चलने की आवश्यकता है। ताकि एक प्रगतिशील समाज का निर्माण किया जा सके। इसके अलावा *जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार* ने कहा कि आज का दिन पूरे राज्यवासियों के लिए अनंत हर्ष का विषय है। बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज को विश्व में पहचान दिलाने के लिए भी लड़ाई लड़ी। उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को हमेशा याद किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन एवं उनके तमाम टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों लाभुकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा *उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर* ने कहा कि बिरसा मुंडा एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। आदिवासी समाज को संगठित करके गुलामी से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। उनके त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आदिवासी समाज इन्हें भगवान के रूप में पूजता है। उन्होंने कहा कि आज इस नगर भवन में काफी लाभुक पहुंचे है, जिनके बीच जिला प्रशासन द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है। सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुचाते हुए लाभुकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।मौके पर *सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री अशोक भगत* ने भी संबोधन किया। सरकार के पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। कहा कि आमजनों ने जिस भरोसे के साथ सरकार का गठन किया वह पूरा हो रहा है। जो वादें किए गए हैं उसे सरकार पूरा कर रहीं हैं।इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आशुतोष, जिला योजना पदाधिकारी श्री अनूप कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार दास, मुख्यालय डीएसपी श्री वैधनाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अरुण कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० के.के भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, श्रम अधीक्षक श्री रमेश कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी श्री कौशलेश यादव, सभी बीडीओ, सभी सीओ समेत अन्य पदाधिकारी/ कर्मी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment