फुटबॉल को किक मारकर बतौर मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने की टूर्नामेंट की शुरू
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खुटरा और झरपो के टीमों के बीच खेला गया
खुटरा की टीम ने झारपो की टीम को 1- 0 से किया पराजित
फुटबॉल खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और अनुशासित रखता है: मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह
हजारीबाग। नगवां नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को भव्य शुभारंभ नगवां हवाई अड्डा टोल प्लाजा के मैदान में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य मुकेश मेहता, सदर प्रमुख वीणा देवी, सिंदूर मुखिया सरोज देवी, नगवां मुखिया विनय कुमार सम्मिलित हुए। फुटबॉल को किक मारकर बतौर मुख्य अतिथि मुन्ना सिंह ने टूर्नामेंट की शुरूआत किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खुटरा और झरपो के टीमों के बीच खेला गया। टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष शंकर दास ने बताया कि इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता टीम को 21000 रू. और टॉफी वहीं उप विजेता टीम को 11000 रु और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएग।
अन्य टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों और टीमों को भी मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 60 टीमें भाग ले रही है।टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुन्ना सिंह ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
फुटबॉल खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और अनुशासित रखता है फुटबॉल एक वैश्विक खेल है जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेल है। दुनिया के ज्यादातर लोग फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए नशा को छोड़ने के लिए अपील किया जा रहा है। कहा कि नशा सारी बुराइयों की जड़ है। उन्होंने नशा करने वाले युवाओं से विशेष तौर पर आह्वान करते हुए कहा कि नशा घरेलू हिंसा की जड़ है। नशा से कई परिवार की जिंदगियां बर्बाद होती हैं।
उन्होंने नशा मुक्ति को सशक्त बनाने के लिए खेल को बेहतरीन माध्यम बताया।जिला परिषद सदस्य मुकेश मेहता ने टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं वहीं उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में फुटबॉल एक बेहतरीन माध्यम है।सिंदूर मुखिया सरोज देवी ने इस अवसर पर नशा करने वाले युवाओं से खास तौर पर अपील करते हुए कहा कि नशा को हमेशा के लिए छोड़ें और खुशहाल जीवन व्यतीत करें कहा कि नशा इंसान को खोखला बना देता है। नशा सारी बुराइयों की जड़ है। नशा मुक्ति अभियान को सशक्त बनाने के लिए सभी को नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल नशा मुक्ति अभियान को सशक्त बनाने के लिए बेहतरीन माध्यम है।
सिंदूर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में स्वस्थ रहने के लिए कोई भी एक खेल अवश्य खेलना चाहिए और स्वस्थ रहने के लिए फुटबॉल एक बेहतरीन माध्यम है।नगवां मुखिया विनय कुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि नियमित रूप से फुटबॉल खेलने वाले लोगों का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा होता है।उत्साह और रोमांच से भरपूर इस फुटबॉल मैच में दर्शकों ने खूब आनंद उठाया खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए जमकर तालियां बजाई तालियों की गड़गड़ाहट से पुरा खेल मैदान गुंज उठा।
इस रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में खुटरा की टीम ने झरपो की टीम को 1- 0 से पराजित कर जीत हासिल की।इस मौके पर सदर प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता, राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष हीरामन यादव उर्फ चरका यादव, कटकमसांडी मुखिया प्रतिनिधि पप्पू पांडे, सिंदूर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद, नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष शंकर दास, उपाध्यक्ष राजू मेहता, सचिव छोटेलाल कुमार, राजकुमार लक्ष्मण कुमार, सूरज कुमार, उदय कुमार, सागर कुमार आलोक कुमार, बादल, लक्ष्मण राम, अजीत, पंकज राय, अक्षय सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित हुए। मंच का संचालन बिरजू कुमार रवि और उद्घोषक की भूमिका रोशन दास ने निभाई।