कुशपहाड़ी हटिया से मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में शिकारीपाड़ा थाने में मामला दर्ज
शिकारीपाड़ा/दुमका/शिकारीपाड़ा थाने में बाइक चोरी होने के मामले में मामला दर्ज मामला है शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के डेबाडीह ग्राम के एलीना मरांडी पति स्टेफन बेसरा ने आवेदन देकर कहा है कि वह 4/9 /2022 को समय तकरीबन 5:00 बजे शाम को अपने घर से कुशपहाड़ी हटिया अपने हीरो स्प्लेंडर प्लस जेएच 04एल 8272 से गई थी जहां सरायदहा जाने वाले सड़क पर लगने वाली चाट नाश्ता दुकान के बगल में अपनी मोटरसाइकिल को लॉक कर सब्जी खरीदने चली गई कुछ ही देर के बाद जब हम दोनों मोटरसाइकिल खड़ी किए गए स्थल पर वापस आए तो हमने अपना गाड़ी नहीं देखा इस संदर्भ में हमने वहां मौजूद दुकानदार और लोगों से गाड़ी के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी बता नहीं पाया। एवं इधर-उधर अपने परिचय लोगों रिश्तेदारों से भी फोन पर संपर्क कर आपबीती सुनाते हुए जानकारी हासिल की लेकिन मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया। मुझे शक है कि मेरा मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है इसलिए इस संबंध में विधिवत प्राथमिकी दर्ज की जाय। और उपरोक्त घटना की तिथि के बाद से यदि इस गाड़ी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई अप्रिय वह असामाजिक घटना को अंजाम दी जाती है तो मैं इस संदर्भ में जिम्मेदार ना ठहराया जाऊं।
एलिना मरांडी के आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 108/22 के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है