झारखंड के किसानों को फिर तोहफा

झारखंड के किसानों को फिर तोहफा

News Agency : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के लाभुकों को झारखंड में दो हजार रुपये की एक अतिरिक्त किस्त मिलेगी। पूरे देश में पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में दो-दो हजार की तीन किस्त डाली जा रही हैं जबकि झारखंड में इनकी संख्या चार होगी। 2000 रुपये की यह अतिरिक्त किस्त बीज या खाद नहीं बल्कि स्मार्ट फोन की खरीद के लिए डाली जाएगी और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। फिलहाल fifty हजार किसानों के मोबाइल खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन कर दिया गया है।बता दें कि ऐसे सभी किसान जो ई-नाम में रजिस्टर्ड हैं उन्हें स्मार्ट फोन की खरीद के लिए 2000 रुपये दिए जाने का निर्णय पूर्व में लिया गया था। अब इसमें विस्तार किया गया है। तय किया गया कि ऐसे सभी किसान जिन्हें पीएम किसान योजना का लाभ दिया गया है या दिया जाएगा, सभी को क्रमबद्ध तरीके से स्मार्ट फोन के लिए 2000 रुपये की राशि मुहैया कराई जाए।कृषि निदेशालय और झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद आपस में समन्वय करके योजना की राशि किसानों को मुहैया कराएंगे। कृषि निदेशक के स्तर से पीएम किसान में रजिस्टर्ड सभी किसानों की सूची बाजार समिति को मुहैया कराई जाएगी और एमडी बाजार समिति ऐसे सभी किसानों को ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) में रजिस्टर्ड करेंगे। जैसे-जैसे किसानों का रजिस्ट्रेशन होता जाएगा उनके खाते में राशि दी जाती रहेगी।किसानों को कृषि से संबंधित नई तकनीकी के साथ-साथ मौसम पूर्वानुमान एवं प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। इसके लिए उन्हें स्मार्ट फोन मुहैया कराए जाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि बाद में फोन की जगह 2000 रुपये किसानों के खाते में डालने का निर्णय लिया गया।पीएम किसान के नियमों को लचीला किए जाने का लाभ झारखंड के किसानों को क्रमबद्ध तरीके से मिल रहा है। हाल ही में रांची में आयोजित समारोह में लगभग सवा चार लाख किसानों के खाते में दूसरी और 73 हजार किसानों के खाते में पीएम किसान की पहली किस्त भेजी गई थी। अब ऐसे 78 हजार और किसानों के खाते में 2000 रुपये की पहली किस्त भेजने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार ने इनसे संबंधित ब्योरा केंद्र सरकार को उपलब्ध करा दिया है। ऐसे सभी किसानों के खाते में दो या तीन दिनों के भीतर राशि भेज दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment