*नल जल योजना का पानी टंकी होंने के बाद भी पानी के लिए तरस रहें है ग्रामींण*

*नल जल योजना का पानी टंकी होंने के बाद भी पानी के लिए तरस रहें है ग्रामींण*

 

*बाँका/कटोरिया/जयपुर से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*

बाँका/कटोरिया प्रखंड के कोल्हासार पंचायत अन्तर्गत पलनियाँ गाँव के ग्रामीण नल जल योजना का पानी टंकी होने के बाद भी पानी के लिए तरसते है ग्रामींण टंकी सोभा का पात्र बन चुका है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी का निर्माण चार वर्ष पुर्व बन के तैयार हुआ था।84 नल लगाया जिनमें 20 या 25 नल में पानी चालु किया गया।जिनमें बहुत से नल में टोंटी नहीं लगाया गया जिनसे जाहाँ तक पानी पाइपों के सहारे गया ज्यादा पानी गिरने से गली मै किचड़ हो गया इस तरह दो वर्ष किसी तरह चला इनके बाद मोटर खराब होने के कारण दो वर्ष से पानी नहीँ आ रहा हें। जिनके कारण पानी टंकी सोने बैठने के कमरा बन चुका है।पानी टंकी का निगरानी मानो यादव करतें है।ग्रामींण चेतलाल यादव,सीतो यादव,हारो यादव,सरजू यादव,अर्जून यादव,भैरो यादव,संभू यादव,दिनेशर यादव,रूदो यादव,फनटुस यादव,नीलकंठ यादव इतवारी यादव सभी ग्रामवासी का केहना है कि नल जल योजना पानी टंकी का जाँच करने के साथ रिपेयरिंग होना चाहिए ।बिहार सरकार जो इतना मेहनत करके ग्रामींण कि सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुऐ हर घर नल का जल पहुँचाने का संकल्प लिया है।वो इस गाँव मे ध्वस्त होते हुये नजर आ रहा हैं।जहाँ पुरा गाँव मे पानी पहुँचना चाहिए वह आधे गाँव में भी ठिक से नहीँ पहुँच रहा है।पलनियाँ गाँव के वार्ड सदस्य सरिता देवी पती चन्दन यादव का कहना है।कि इस गाँव के नल जल योजना का पानी टंकी के बारे दो-तीन बार अपने झेत्र के मुखिया जी वसिम हुसैन को बोला लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। जिनके कारण गाँव के ग्रामीणों को पानी के समस्या से जूझना पड़ रहा है।

Related posts

Leave a Comment