गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवडीहा ओपी के गोरों पंचायत अंर्तगत जंगरीडिह निवासी बंधु महतो के पुत्र भोला वर्मा की पत्नि ममता वर्मा की हत्या विगत 10 दिसंबर को हुआ था। ममता के मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना,एवं हत्या करने का आरोप लगाते हुए इस मामले मे कुल सात लोगों को नामजद करते हुए नवडीहा ओ पी मे अभ्यावेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग किया था, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक हत्या मे शामिल आरोपी प्रशासन के गिरफ्त से दूर है। वही अब तक एक भी गिरफ़्तारी नहीं होने पर ममता के मायके वालों का कहना है, कि प्रशासन हत्यारों को संरक्षन दे रही हैं ,जिससे हत्या मे संलिप्त आरोपी फरार है। मृतका ममता के चाचा समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बुलाकी वर्मा ने प्रशासन के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन के प्रति उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के इस वजह से लोगों का प्रशासन के प्रति विश्वास उठता जा रहा है ।कहा कि यह एक नहीं बल्कि दो हत्या का मामला है। मृतका के गर्भ मे एक बच्चा पल रहा था। ममता के मायके वाले ने हत्यारों के गिरफ़्तारी को लेकर प्रशासन के वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे है, लेकिन अब तक कोई कारवाई नही हो पाया है। *इस बाबत नवडीहा ओपी थाना प्रभारी चन्दन सिंह का कहना है, कि अभी अनुसंधान चल रहा है।अनुसंधान पूरा होने के बाद पुलिस अपना काम करेगी।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...