देवघर। जसीडीह रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने एक पॉकेटमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि बिहार के वैशाली जिला के वलसर गांव निवासी दिवाकर ठाकुर पूजा करने के लिए बैजनाथ धाम आए थे। पूजा कर वापस जाने के लिए टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट खरीद रहे थे,कि इस दौरान अचानक उसके पॉकेट से पर्स निकाल कर पॉकेटमार भागने लगा। तभी हो हल्ला करने पर कार्यरत जीआरपी ने उसे दौड़ कर पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो जांच के दौरान उसके पॉकेट में चोरी किया हुआ पर्स जिनमे 230रुपया नकद तथा उसका आधार कार्ड था।उसने अपना नाम अताउल अंसारी मुरली पहाड़ी थाना मार्गोमुंडा जिला देवघर बताया। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पॉकेटमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
रंगे हाथ पॉकेटमार गिरफ्तार
