इडी अपना जांच का पूर्व रघुवर सरकार तक दायरा बड़ाए नही तो आंदोलन किया जायेगा -विजय शंकर नायक

ईडी के चार्ज शीट मे इडी ने यह स्पस्ट कहा है कि साहिबगंज मे हुए अवैध उत्खनन में जांच के दौरान यह पता चला की पूर्वर्ती भारतीय जनता पार्टी की रघुवर सरकार के कार्यकाल में 233 रैक रेलवे साइडिंग से बाहर गए और हेमंत सोरेन के कार्यकाल में मात्र 18 रैक ही रेलवे साइडिंग से बाहर भेजने गये तो फिर ईडी रघुवर सरकार के कार्यकाल की क्यों नहीं जांच कर रही है यह झारखंड की जनता इडी से जानने के लिए उत्सुक है ।उपरोक्त बातें आज आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह हटिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज कही । उन्होंने यह भी कहा कि वोट से पराजित भारतीय जनता पार्टी अब ईडी के माध्यम से सरकार को अस्थिर कर सरकार के गिराने के खेल में लगी हुई है जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है । नायक ने आगे यह भी कहा कि 233 रैैक जो रेलवे साइडिंग से बाहर खनिज अवैध उत्खनन कर बाहर भेजे गए हैं वे सभी के सभी दिसंबर2019 से पूर्व के हैं और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में मात्र 18 ट्रैक ही रेलवे साइडिंग से भेजे गए हैं मगर जांच के सभी बिंदु हेमंत सोरेन के माथे कर दिया गया है और (सभी दोष नंदू घोष की नीति) अपनाकर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा की जा रही है जिसका मुंह तोड़ जवाब आने वाले दिनों में दलित आदिवासी मूलवासी समाज देने का काम करेंगे अन्यथा ईडी अपना जांच का दायरा 2019 से पूर्व बढ़ाए अन्यथा इडी के खिलाफ भी अब झारखंड में व्यापक रूप से प्रदर्शन किया जाएगा ।आज इडी पूर्वर्ती भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया श्री रघुवर दास को बचाने की दिशा में काम कर रही है और एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को येन केन प्रकारेण बदनाम कर अद्पस्थ करने की खेल खेल रही है जिसे झारखंड की जनता खासकर दलित आदिवासी मूलवासी समाज इस खेल को झारखंड में सफल नहीं होने देगी और इसका कड़ा प्रतिरोध किया जाएगा ।श्री नायक ने आगे कहा कि आखिर ईडी की जांच का दायरा क्यों हेमंत सोरेन के इर्द-गिर्द ही क्यो घूमने का काम कर रहा है क्यों नहीं दिसंबर 2019 से पूर्व की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार को भी जांच के घेरे में क्यों नहीं लिया जा रहा है यह बहुत ही सोचनीय प्रश्न है और झारखंड की जनता जानना चाहती है कि जिस चार्जशीट में ईडी ने खुद यह कबूलने का काम किया कि 2019 दिसंबर से पूर्व 233 ट्रैक रेलवे साइडिंग से अवैध उत्खनन कर साहिबगंज से बाहर भेजे गए उसके बाद भी मात्र 18 ट्रैक रेलवे साइडिंग से बाहर भेजने के मुद्दे पर हेमंत सरकार के कार्यकाल को बड़ा मुद्दा बनाने का काम कर रही है जो झारखंड की जनता इस बात को समझने का काम कर रही है । इन्होने साफ शब्दों में कहा इडी दुर्भावना से प्रेरित होकर एवं केंद्र के भारतीय जनता पार्टी की सरकार के इशारे में हेमंत सोरेन कि सरकार को बदनाम करने के साजिश रची रही है वह बहुत ही निंदनीय विषय है और झारखंड की जनता को यह इडी को बताना चाहिए कि आखिर क्यों रघुवर सरकार को वह बचाने का काम कर रही है जो रघुवर दास ने पूजा सिंघल को जिस मामले में क्लीन चिट देने का काम किया था आज उसी मामले में आज पूजा सिंघल जेल के अंदर में है ।श्री नायक ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार का खेल खेलने का काम किया है भ्रष्टाचार में पुर्ववर्ती सरकार अंतरलिप्त रही है और अब तो हद कर रही है मात्र 18 रैक साइडिंग के लिए के लिये ऐसा षड्यंत्र ऐसा माहौल बना रही हैं कि झारखंड में अवैध उत्खनन औऱ लूट जो हुआ है सब हेमंत सरकार के नेतृत्व मे ही हुआ है । भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में साहिबगंज में अवैध खनन व्यापक रूप से किया गया और उसका जो पाप है वह सभी पाप का घड़ा हेमंत सोरेन के माथे फोड़ना चाह रही है। जिसका अब झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासियों अब बर्दाश्त नही करेगी ।

Related posts

Leave a Comment