जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया पोकलेन एवं बड़े बड़े गाड़ियों की कटाई के पूर्व सत्यापन या जानकारी नही दी गईं मामले की जांच करेंगे – संतोष कुमार गर्ग 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया पोकलेन एवं बड़े बड़े गाड़ियों की कटाई के पूर्व सत्यापन या जानकारी नही दी गईं मामले की जांच करेंगे – संतोष कुमार गर्ग

 

बड़े बड़े गाड़ियों की कटाई का निर्देश सर्वजनिक होना जरूरी

 

गणेश झा

पाकुड़ ।सेंट्रल कोल ब्लॉक के एम्टा कंपनी के द्वारा इस सेंट्रल कोल ब्लॉक का उत्खनन कार्य किया जाता था जिसे एका एक भारत सरकार के निर्देश पर बंद कर दिया गया इसके पश्चात कई सालों में एमटा कम्पनी की किमती गाड़ियों पॉकलेन एवं अन्य यत्रों की गाड़ियां चोरी हो जाने की प्रथामिकी एम्टा के तत्कालीन पदाधिकारी गौतम समंतो ने आमडा पाड़ा थाना में इसकी प्रथामिकी दर्ज़ करवाई थी इस मामले पर प्रथामिकी दर्ज़ हुईं पर अनुसंधान में कितनी गाडियां की स्क्रैप चोरी मे बरामद हुई और कितने गाड़ियों का इंसोरेंस क्लेम हुईं यह भी अब तक अंधेरे में हैं बात यहीं खत्म नही हुईं मामले की तह तक पहुंचने को आर टी आई एक्टिविस्ट अमित कुमार दास ने जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर सह जन सूचना पदाधिकारी से सूचना अधिकार अधिनियम के तहत् जानकारी मांगी थी की एम्टा कम्पनी की गाडियों की देख रेख किनके जिम्मे पर था उक्त खनन क्षेत्र में सी सी फुटेज कैमरा था या नहीं गाडियों जो चोरी हुईं थी उन्हे कब पता चली और उनके द्वारा कब शिकायत दर्ज की गई चोरी होने के पहले या बाद में कम्पनी का कोई सुरक्षा गार्ड मोजूद था या नहीं चोरी गाड़ियों की इंसोरेंस क्लेम हुईं थीं की नहीं एवं एक ही दिन में इतने बृहत पैमाने पर गाडियों की चोरी कैसे संभव है जिस पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर का जवाब था ज्ञापांक -415/2021दिनांक -14/07/21 सुचना क्रमांक (1) से (10) सम्बन्धित कोल कंपनी के द्वारा जाना श्रेयस्कर प्रतीत होता है बिंदु (6) से (9) की सुचना उपलब्ध कराए जाने से विभाग की गोपनीयता भंग हों सकती है फिर लिखते है बिंदु बार सूचना (6) से (9) तक सूचना का अधिकार अधीनियम 2005 की धारा 8 (ज) के तहत् सूचना उपलब्ध करना उचित प्रतीत नहीं होता है इस मामले की अपील लम्बित है इस मामले पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के भाटिया जी से फोन पर बात हुईं उनसे जानकारी ली गई उन्हे व्हाट्सएप पर सारी गाड़ियों जो वर्तमान में कटाई कि जा रही हैं उनका वीडियो और फोटो भेजा उनके द्वारा कहा गया यह मेरे जानकारी मे नही है इस मामले पर पुलिस अधीक्षक पाकुड़ एवं उपायुक्त पाकुड़ के व्हाट्सप्प पर सारी जानकारी दी गईं पुलिस अधीक्षक महोदय ने मैसेज कर बताए अफसर इंचार्ज से बाते कर ले इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल बृजनंदन से बात हुईं उनके द्वारा कहा गया की कटाई का निर्देश है इन गाड़ियों को काट कर एम्टा लेकर जा रही है इस कटाई मामले में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को कोई जानकारी नहीं फिर एम्टा किनके संरक्षण में इन गाड़ियों को कटाई करवा रही हैं इन गाड़ियों पर इंसोरेंस क्लेम था या नहीं इसकी पुष्टि कैसे हुईं इन कटाई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन नंबर किया है इसकी पुष्टि किनके द्वारा की गई इस गाड़ियों के बारे ज़िला परिवहन पदाधिकारी या एम बी आइ की पुष्टि हुई इन गाड़ियों को लेकर पुर्व मे दर्ज़ मामले से कोइ सम्बंध है या नही इनकी पुष्टि कैसे हुईं इस मामले पर पुर्व ज़िला अध्यक्ष आजसू अलोक जॉय पॉल ने कहा की यह सारी गाड़ी कटाई हों रही है इसका कोई वैध निर्देश है भी या नही अगर इनके पास कोइ आदेश हैं तो सार्वजैनीक करें क्योंकी इस तरह के गाड़ियों के चोरी का मामला पुर्व से दर्ज़ हैं और इंसोरेंस क्लेम भी है तो इन गाड़ियों का मिलान और सारे कागज़ात के साथ वैध मालिक ही इस गाड़ी के कटाई के हकदार है इस पर यदि आदेश सार्वजैनिक नहीं होती हैं तो आगे इस मामले पर वरीय पदाधिकारी दिल्ली तक पत्राचार किया जाएगा इस संबंध मे पाकुड़ ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की कटाई के पुर्व कोई जानकारी या सत्यापन मेरे द्वारा नहीं करवाया गया है मामले की जांच करेंगे।

Related posts

Leave a Comment