धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा कालियासोल प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित।

गोमो। कांग्रेस पार्टी द्वारा कलियासोल प्रखंड में 3 सितंबर 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में संगठन सशक्तिकरण को लेकर कलियासोल प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, कार्यकारी अध्यक्ष राशीद रजा अंसारी सहित कांग्रेस के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से शामिल थे।मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संगठन सशक्तिकरण को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी गंभीर है और कांग्रेस पार्टी जिला के सभी विधानसभा के सभी प्रखंडों एवं नगरों के पंचायतो/वार्डो पर बुथ स्तरीय सम्मेलन व जनसंपर्क अभियान चलाकर संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया है,इसी कड़ी आज कलियासोल प्रखंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को संगठन में जोड़ने के साथ-साथ सभी से पार्टी के विचारधाराओं से जुड़कर संगठन को धारदार,सशक्त व मजबूत बनाने का आह्वान किया,कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पार्टी के विचारधारा को अपनाते हुए सदस्यता लिया।तथा पूरे मिशन 2024 के तहत जिला में सभी प्रखंडों के क्रमवार सभी पंचायतों के कांग्रेस अध्यक्ष और पदाधिकारीयों का सम्मेलन किया जा रहा है। धनबाद कांग्रेस द्वारा संगठन के प्रति किए जा रहे कार्यों से कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है।श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी ने देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 4000 किलोमीटर का भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पदयात्रा कर उन्होंने देश में प्रेम,भाईचारा और सद्भावना का संदेश देने का काम किया है,कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास जगा हैं और लाखों लाख लोग पार्टी के विचारधारा से जुड़ रहे हैं,आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की सफल मोदी सरकार कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांग रही हैं,कांग्रेस पार्टी ने देश में बड़े- बड़े कल-कारखाने,बैंको एवं कोलियरियों का राष्ट्रीयकरण के साथ-साथ औधोगिक संस्थाओं को स्थापित कर लोगों को जीवन और जीविका से जोडने के साथ-साथ कांग्रेस ने देश में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया हैं,जबकि मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में लोगों को छलने का काम किया है,लोगों को 15 लाख देने का वादा,बेरोजगारो को रोजगार देने का आश्वासन एवं महंगाई कम करने की घोषणा जो एक जुमला साबित हुआ,मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ चंद पूंजीपतियों के लिए काम करने का कार्य कर रही है,इनके कार्यकाल में महगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर है,पेट्रोल-डीजल,घरेलू गैस एवं खाद्य सामग्रीयों के दामो में बेतहाशा वृद्धि हुई है,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है,इसके बावजूद मोदी सरकार निष्क्रिय व लापरवाह बनीं हुई हैं,सीएजी ने मोदी सरकार द्वारा की गई घोटाले का उजागर कर उनके असली चेहरा को लोगों के सामने लाने का काम किया है।आगे उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी 2024 के चुनाव की तैयारी में जमीनी स्तर पर लग जाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की जनता मोदी सरकार की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है,मोदी सरकार सिर्फ और सिर्फ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है,मोदी सरकार ने देश में ईडी,सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर समाज में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है,दलितों एवं पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए हैं,संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को कमजोर कर गरीब आदिवासी एवं जरूरतमंदों के सपनों को कुचला जा रहा है,देश की जनता मोदी सरकार के चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है।कार्यक्रम मे कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि सीएजी ने मोदी सरकार द्वारा किए गए घोटाले का पर्दाफाश कर उनके चाल,चेहरा और चरित्र को उजागर करने का काम किया है,2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को मुहतोड़ जबाब देगी। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में मो. शहाबुद्दीन अंसारी अपने सैकड़ो समर्थन के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डीएन यादव ,सुधांशु शेखर झा जियाउल हुसैन, वकील बाउरी संतोष कुमार राय, बबलू दास, रइस अंसारी, सुदास भंडारी, श्यामल भंडारी, मंटु गोप, ताहिर अंसारी, राम कृपाल गोस्वामी, विजय कृष्ण, सुदाम मंडल, शरीफ अंसारी, मुल्तान अंसारी, मो रज्जाक, आनन्द हेंब्रम, ईरसाद अंसारी, हारीस अंसारी किरीट मंडल, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment