पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह हजारीबाग जिला प्रभारी अजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि हुए शरीक

धनबाद और बीआईटी रांची के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

रांची की टीम ने धनबाद की टीम को 3 गोल से पराजित कर जीत हासिल किया

खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है: मुख्य अतिथि – अजय सिंह

हजारीबाग। पेलावल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ रविवार को ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान पेलावल में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह हजारीबाग जिला प्रभारी अजय सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव, प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, मुफ्ती शनाउल्लाह कासमी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह शरीक हुए। मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को किक मार कर मैच का शुभारंभ किया। संचालक अबुलैस हाशमी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल हुई हैं। संचालक अबुलैस हाशमी ने बताया कि इस फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीम को एक लाख रुपए और उपविजेता टीम को पचास हजार रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में उद्घोषक की भूमिका मोहम्मद माशूक अंसारी ने निभाई।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीआईटी रांची और धनबाद की टीम के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में रांची की टीम ने धनबाद की टीम को 3 गोल से पराजित कर जीत हासिल किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि हर खेल में हार जीत तो होती ही रहती है मगर निरंतर प्रयास करने से एक दिन जरुर जीत हासिल होती है।

इसलिए निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए। प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए जीत उसे ही हासिल होती है जो सदैव अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्षरत होते हैं। कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि सद्भावना को बढ़ावा देने की दिशा में खेल एक बेहतरीन माध्यम है।

इस मौके पर संचालक अबुलैस हाशमी, मो. मासूक अंसारी, बाबर अंसारी, मिस्बाह उल इस्लाम, मेराज अंसारी, मो. आफताब मलिक, ज़िप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, मो. हैदर, शब्बीर अली, बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि मो. इब्राहीम, समाजसेवी सोनू इराकी, वार्ड सदस्य मो. मंजर आलम, मो सरफराज, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो. असलम, मो. रमजान, मो. अप्पू, मो. मिनहाज उद्दीन, मोहम्मद सलीम, पंचायत समिति सदस्य पेलावल दक्षिणी- मोहम्मद सलाउद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment