पाकुड़ वन प्रमंडल द्वारा जप्त ट्रक में 10 पीस सेमल बेटा जप्त 

पाकुड़ वन प्रमंडल द्वारा जप्त ट्रक में 10 पीस सेमल बेटा जप्त

गणेश झा

पाकुड़: रात्रि के करीब 12:00 बजे 15 सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के निर्देश पर आर•बी• प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी पाकुड़, के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गश्ती दल का गठन गुप्त सूचना के अनुसार हिरणपुर वन के विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती दल को तैनात किया गया इसी क्रम रात्रि में करीब 1.30 बजे रक्शो एवं बड़काचना रोड पर तेजी गति से आते एक ट्रक देखा गया जिसे रोकने का प्रयास किया पर वह ट्रक बहुत तेजी से आगे निकल गया तभी दोनों गश्ती दल द्वारा आगे और पीछे घेर लिया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे उक्त ट्रक में 10 पीस सेमल बोटा लोड पाया गया अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी भागने में सफल रहे उक्त समय गश्ती दल द्वारा जंगल में अपराधियों खोजने के क्रम में आसपास इलाकों में टॉर्च से देखने में पाया गया कि अगल बगल बहुत सारे सेमल के ताजा कटे बोटा पड़ा है रात होने के कारण गश्ती दल उक्त वाहन को सुरक्षित 10 सेमल बोटा हिरणपुर वन प्रक्षेत्र ले गए

 

पुणे आज 16.9.22 को सुबह पूरी टीम के साथ लकड़ी के सभी बोटो को एकत्रित कर प्रक्षेत्र कार्यालय हिरणपुर लाया गया वन विभाग द्वारा अपराधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है एवं शातिर अपराधियों को जेल भिजवाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है गश्ती दल में मुख्य रूप से

Related posts

Leave a Comment