दीपनारायण सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिखकर अमलखोरी में संचालित पत्थर खदान को बंद करने की मांग किया।

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह एवं जदयू धनबाद जिलाध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर समाहर्ता धनबाद से मिलकर जनहित याचिका निष्पादन होने तक तोपचांची अंचल अमलखोरी में संचालित, सोन बाबा स्टोन मिनरल्स एवं छिन्मस्तिका स्टोन मिनरल्स पत्थर खदान में यथास्थिति बनाए रखने की मांग उपायुक्त के नाम पत्र दे कर किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा है कि मे. सोन बाबा स्टोन मिनरल्स एवं छिन्मस्तिका स्टोन मिनरल्स के नाम अवैध तरीके से पत्थर खदान लिज होने, उत्खनन के कारण पर्यावरण को हो रही क्षति,जल-वायु, कृषि योग्य भूमि एवं वायु प्रदुषण के साथ – साथ हो रहे मौलिक अधिकार का अनन के विरुद्ध प्रभावितों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है‌। जो माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा धनबल का प्रयोग कर असामाजिक तत्वों के साथ – साथ प्रशासन तंत्र का सहायता लेकर आम जनमानस के लिए ग्रामीणों द्वारा दी जा रही लगातार 141वें दिन के शांतिपूर्ण धरना – प्रदर्शन को कुचलने एवं लगभग पांच माह से बंद पड़े पत्थर खदान को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके कारण पत्थर खदान के अगल – बगल में अवस्थित सात गांवों के लोगों में घोर आक्रोश है। क्योंकि अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन होने से आम लोगों की मूलभूत सुविधाएं, जैसे – स्वच्छ पानी, स्वच्छ वायु, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती से लोग वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों की भूमि तेजी से बंजर हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप किसानों की आजीविका नष्ट हो रही है। कंपनी द्वारा ग्रामीण सड़क को बर्बाद कर दिया गया है। जिससे राहगीरों को खास कर प्रसव महिलाओं को काफी परेशानियां होती है। अवैध उत्खनन से जल श्रोत नष्ट हो रहे हैं। यहां तक कि श्मशान में शव जलानें वाले भी अवैध उत्खनन के डर के माहौल में शव जलानें के लिए विवश हैं। क्योंकि कई बार उत्खनन के दौरान लोग बाल – बाल बचे है। उत्खनन के दौरान खुलेआम वन अधिनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्योंकि उत्खनन पट्टा सरकारी नियमों को ताक पर रख कर सात गांवों के बीच आवंटित किया गया है। जिस पर लोगों को घोर आपत्ति है। श्री सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों की इस लड़ाई में जदयू पार्टी आंदोलनकारियों के साथ है। प्रतिनिधि मंडल में गोपाल चन्द्र गोप,धन लाल दुबे ,इंदल सिंह, शिव लाल हेमब्रम, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment