जनहित को देखते हुए झारखण्ड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से नई दिल्ली के लिए रेल गाड़ी की मांग की

गणेश झा

पाकुड़ । जिला बार एसोसिएशन, पाकुड़ ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं झारखण्ड भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से नई दिल्ली के लिए रेल गाड़ी की मांग की।जनहित को देखते हुए पत्र में एसोसिएशन ने बताया है की पूर्वी रेलवे के लूप लाइन में कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व प्रसिद्ध शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय बोलपुर में स्थित है। जहां पर विश्व के सभी देशों के लोग तथा यात्री आते रहते हैं। उसी तरह इसी लूप लाइन में रामपुरहाट में प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तारापीठ स्थित है। जहां पूरे देश से तीर्थयात्री आते हैं। साथ ही साथ इसी लूप लाइन में पाकुड़ स्थित है, जहां वायुसेना केंद्र सिंघारसी स्थित है। लेकिन इस रूट से देश की राजधानी नई दिल्ली जाने की कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है।एसोसिएशन ने पत्र के माध्यम से अनुरोध पूर्वक कहा है की पूर्व रेलवे के लूप लाइन होकर बोलपुर शांति निकेतन से भाया रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज होते हुए नई दिल्ली तक सीधी रेल सेवा हेतु नई ट्रेन दिया जाये।मालूम हो की पाकुड़ से पत्थर , कोयला आदि से रेलवे से अच्छी खासी राजस्व आमदनी होती है।फिर भी यात्री सुबिधा जितनी मिलनी चाहिए।उतना नही मिल पा रहा है।

Related posts

Leave a Comment