150 मजदूरों के मजदूरी के लगभग 40 लाख भुगतान को लेकर उपायुक्त से मिले किसान नेता दीप नारायण सिंह।

150 मजदूरों के मजदूरी के लगभग 40 लाख भुगतान को लेकर उपायुक्त से मिले किसान नेता दीप नारायण सिंह।

गोमो। किसान नेता जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने मेसर्स जियो मैक्स माइन्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लगभग 150 मजदूरों का बकाया मजदूरी राशि 40 लाख भुगतान करने को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के कतरास राजगंज रोड में अवस्थित में मेसर्स जियो मैक्स माइन्स एंड मिनिरल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लगभग 150 मजदूर कार्य कर रहे थे। कार्य के दौरान फैक्ट्री की आर्थिक मंदी की बात करते हुए प्रबंधक ने दिसंबर 2019 से 21 मार्च 2020 तक का लगभग 40 लाख रुपये मजदूरों का मजदूरी बकाया रख लिया। इस बीच कोविड-19 लॉकडाउन को लेकर 22 मार्च 2020 से फैक्ट्री को बंद कर दिया गया। लॉकडाउन के बाद फैक्ट्री कभी नहीं खुला, मजदूर लोग लोक डाउन के बाद बीच- बीच में आकर फैक्ट्री से बकाया मजदूरी का मांग करते रहे पर मजदूरों को बकाया मजदूरी भुगतान नहीं हुआ। इसी बीच पता चला कि कंपनी ने वर्ष 2015 में बैंक से 15 करोड़ 75 लाख लोन लिया था। जो ब्याज सहित बैंक का ₹27 करोड़ हो गया है। जिसके तहत बैंक ने कंपनी में 15 अक्टूबर 2020 को सांकेतिक कब्जा और 25 मार्च 2022 को भौतिक रूप से कब्जा कर लिया है। दिनांक 18 जुलाई 2022 को फैक्ट्री को इ- नीलामी का तिथि निर्धारित किया गया है। जो अखबार के माध्यम से जानकारी हुई है । उपायुक्त महोदय से अनुरोध है कि मजदूर हित पर गंभीरता से लेते हुए लगभग 150 मजदूरों का 40 लाख रुपया बकाया भुगतान कराने का कष्ट करें और जब तक मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो जाता है तब तक बैंक की इ-नीलामी को स्थगित किया जाए। साथ ही साथ ईमेल और पोस्ट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार , महामहिम राज्यपाल महोदय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद खीरू महतो , पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक रांची , वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद, अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद और कतरास थाना प्रभारी को सूचना दी गई है।

Related posts

Leave a Comment