कविता कौशिक के ‘बोल्ड’ बिकिनी

 

नई दिल्ली, कविता कौशिक सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह हाल ही में गोवा में वेकेशन मना रही हैंl कविता कौशिक को गोवा घर जैसा लगने लगा हैl वह दक्षिणी गोवा में अपने आयुर्वेदिक स्किन और हेयर केयर ब्रांड पर काम कर रही हैंl इसमें वह अपने पति के साथ मिलकर काम कर रही है और इसे एंजॉय कर रही हैl हाल ही में उन्होंने कैंसर पेशंट की सहायता के लिए अपने बालों को डोनेट किया हैl उनके द्वारा डोनेट किए गए बालों से कैंसर पेशेंट के लिए विग बनेगीl
इस बारे में बताते हुए कविता कौशिक कहती है, ‘मेरे पिता का निधन कैंसर से हुआ हैl कैंसर मेरे लिए बहुत ही दुखदायक बात हैl मैं उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करती थीl वह हर समय मेरे दिमाग में छाये रहते हैंl कुछ महीनों पहले मेरी कीमोथेरेपी ऑपरेशन हुए एक पेशंट से मुलाकात हुई, जिनके बाल चले गए थेl उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मेरे बाल बहुत अच्छे लगे हैंl मेरे शब्द उनकी सहायता नहीं कर रहे थेl इसलिए मैंने तय किया कि मैं अपने बाल कटकर उनके लिए एक विग बनावाऊंगीl’
कविता ने इस बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘इसके लिओये 9 इंच सूखे बाल चाहिए होते हैं, जिन्हें रबर में बांध कर 1 इंच ऊपर कट करना पड़ता है ताकि विग बनाई जा सकेl एक विग बनाने के लिए 3 लोगों के बालों की जरूरत होती हैl मेरे बाल छोटे होने से मुझे स्विमिंग या अन्य चीजें करने में भी आसानी होती हैl मुझे मेरे बालों की कम परवाह करनी पड़ती हैl’

Related posts

Leave a Comment