दीप नारायण सिंह ने प्रधानखन्ता (छतरुटांड) में 100 के.वी. ट्रांसफार्मर का फीता काट कर उद्घाटन किया।

गोमो। तोपचांची प्रधानखन्ता पंचायत अंतर्गत प्रधानखन्ता (छतरुटांड) गांव में पिछले एक सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया । जिसका उद्घाटन जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने फिता काटकर किया। विदित हो कि प्रधानखन्ता, छतरुटांड नया स्कूल के ग्रामीण पिछले दिनों जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदल की मांग को लेकर दीप नारायण सिंह से मिला था। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए दीप नारायण सिंह ने नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर विद्युत विभाग से बात किया था। जिसपर विद्युत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 100 के.वी.का ट्रांसफार्मर मुहैया कराया । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी गांव – गरीब, मजदूर – किसान की पार्टी है। आपके सहयोग से पिछले 15 वर्षों से यूथ फोर्स जन समस्याओं का समाधान के लिए तैयार रहती है ।‌ आप मुझे सहयोग और समर्थन दें, ताकि आने वाले समय में आप लोगों की सेवा और अच्छे ढंग से कर सकें। इस अवसर पर भागवत पांडे, चट्टान सिंह, जानकी सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, मुन्ना सिंह, रंजन सिंह, भगत रजवार, सुभाष यादव, पवन रजवार, सुरेश रजवार, बादल रजवार, चंदन दास, नंदू दास, लखेंद्र केवट, कैलाश रजवार, अनिल सिंह, कुंदन सिंह, अली उद्दीन अंसारी, जितेंद्र सिंह, राकेश रजवार, विजय नारायण सिंह,राहुल महतो,प्रिंस कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment