*डीसी ने जिलेवासियों को दीपावली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी*
पाकुड़। उपायुक्त वरुण रंजन ने जिलेवासियों को दीपावली पर्व पर बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ साथ अपील किया है कि दीपावली के इस पावन पर्व को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों, खासकर बच्चों से अपील की है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों का कम से कम प्रयोग करें। खासकर अस्पताल, बीमार लोगों के आसपास पटाखों का शोर-शराबा करने से परहेज करें। उन्होंने अपील किया है कि प्रकाश पर्व को दीप जलाकर ईको फ्रेंडली तरीके से मनाएं। लोगों के बीच जाकर उनमें त्योहार की खुशियां बांटने का काम करें।