वाटर पाईप वर्षो क्षतिग्रस्त बीच सङक पर गढ्ढे में पानी जमा। राहगीरों को हो रही परेशानी। 

वाटर पाईप वर्षो क्षतिग्रस्त बीच सङक पर गढ्ढे में पानी जमा। राहगीरों को हो रही परेशानी।

 

गोमो।

खेसमी रेल फाटक ओवर ब्रिज के नीचे एल आई सी ऑफिस के पास सड़क में गढ्ढा होने के कारण राहगीरों सहित आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क के नीचे पेय जल स्वक्षता विभाग का पाइप बिछा हुआ है जो अंदर से लीक कर गया है। जिससे लगातार पानी निकलने के कारण सड़क में गढ्ढा हो गया है, इस कारण यहाँ हमेशा पानी जमा रहता है। पानी बहने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहनों के आने जाने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पङता है। वही सामने मार्केट है दुकानदारों एवं ग्राहकों को भी खासा परेशानी उठानी पड़ती है। इस ओर न तो विभाग और न ही ठिकेदार और कोई अधिकारी का ध्यान इस ओर जाता है। करीब एक साल से यह समस्या बनी हुई है।

वहीं चितरो गांव के पास पुल के नीचे भी महीनों से पाइप लीक है जिससे चौबीसों घंटे पानी बहते रहता है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से अविलंब इन समस्याओं को दूर करने की मांग किया है।

Related posts

Leave a Comment