डीसी ने अवैध परिवहन के रोकथाम को लेकर रात्रि में औचक छापेमारी की अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रैक्टरों को किया गया जप्त

गणेश झा

अवैध परिवहन करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा06 ट्रेक्टर चालक को भी किया गया गिरफ्तार

बिना माइनिंग चालान स्टोन चिप्स बेचने के आरोप में क्रशर संचालक मुक़ुल शेख के ऊपर किया गया प्राथमिकी दर्ज

पाकुड़:उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा मुफस्सिल थाना स्थित मौजा लखनपुर में शनिवार रात्रि के समय औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुल 03 ट्रेक्टर को बिना परिवहन चालान करते हुए उसके चालकों सहित गिरफ्तार किया गया। वाहन चालको ने स्टोन चिप्स मून स्टोन के संचालक मुकुल शेख के क्रशर से लोड करने की बात बतलायी। बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स बेचने के आरोप में क्रशर संचालक, ट्रेक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। उपायुक्त महोदय ने सभी गाड़ियो के ऊपर राजसत करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त एवं टास्क फ़ोर्स टीम द्वारा पाकुड़ पॉलिटेक्निक के पास छापेमारी करते हुए बालू के अवैध परिवहन कर रहे 4 ट्रेक्टर को पकड़ कर पाकुड़ नगर थाने को सपुर्द किया गया। इसके बाद टास्क फ़ोर्स की टीम द्वारा ने महेशपुर थाना के किरता गाँव के पास जाँच की गई जिसमे बालू के 13 गाड़ी को जब्त किया गया। 6 ट्रेक्टर में चालान दिखाया गया जिसे जाँच करने हेतु रखा गया है। वहीं अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा द्वारा 1 ट्रेक्टर बालु को जब्त कर प्राथमिक दर्ज करने की करवाई की जा रही है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध परिवहन कर रहे गाड़ियों को जाँच करे। अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व विधि सम्मत कार्रवाई किया जा सके ।इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, माइनिंग इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, अंचल अधिकारी पाकुड़ एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment