डीसी ने कोल कम्पनियों के साथ की बैठक, कोयला चोरी करने वाले के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने का दिया निर्देश

रिपोर्ट- अविनाश मंडलपाकुड़/पाकुड़ समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने जिला में स्थित कोल कंपनियों द्वारा किए जा रहे खनन कार्यों के सुचारू संचालन, परिवहन व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं अवैध खनन इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने विभिन्न कोल कम्पनियों से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली, और संबंधित कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उपायुक्त ने डब्लूबीपीडीसीएल एवं पीएसपीसीएल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि कौशल विकास अंतर्गत जो कार्य किए जाएंगे उसमें कोल से प्रभावित सभी गांवों को टेकअप एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। गांव के लोगों को क्या क्या सीखना है उसका लिस्टिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उपायुक्त ने कहा कि जहां जहां कोयला चोरी हो रहें वैसे जगहों का फोटो लोकेशन के साथ भेजने का निर्देश कोल कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दिया।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन,अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, डीबीएल के जनरल मैनेजर राधारमण रॉय, बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट अनिल रेड्डी, एसएमपीओ पवन कुमार एवं विभिन्न कोल कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment