पुलिस को मिली आसूचना एवं साक्ष्य के आधार पर प्रातः कुंडा थाना अंतर्गत पोद्दार चौक के पास से अवैध रूप से कोयला का परिवहन करते हुए चार मोटरसाइकिल को पकड़ा गया तथा चारों के चालक को गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार हैं।1. विकास मंडल पिता पंचम मंडल2. हाबू मंडल पिता गरीब मंडल3. खेमलाल मंडल पिता रंजन मंडल4. मुकेश कुमार मंडल पिता कमल मंडलइनसे पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई की यह लोग चित्रा कोलियरी से कोयला उठाकर ऑर्डर के मुताबिक रिखिया थाना अंतर्गत भट्ठा मालिक एवं अन्य डिपो चलाने वालों को सप्लाई करते हैं ।
कुंडा थाना अंतर्गत पोद्दार चौक के पास से अवैध रूप से कोयला का परिवहन करते हुए चार मोटरसाइकिल को पकड़ा गया
