News Agency : कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने बुधवार को दावा किया है कि बेगुसराय से उसके उम्मीदवार कन्हैया कुमार को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। समाज के हर वर्ग के लोग कन्हैया कुमार का समर्थन कर रहे हैं। सीपीआई ने महागठबंधन से अपील की है कि वह आरजेडी से कहे कि वह बेगुसराय से कन्हैया कुमार के खिलाफ अपने उम्मीदवार को वापस ले ले, जिससे कि यहां त्रिकोणीय मुकाबला ना होकर सीधे भाजपा से मुकाबला हो।
सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी सुधाकर रेड्डी ने यह अपील पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बेनोय विश्व भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया है कि आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन यहां पर तीसरे पायदान पर रहेंगे। रेड्डी ने कहा कि इसी वजह से मैं तेजस्वी यादव से अपील करता हूं कि वह हसन को यहां से चुनाव ना लड़ाएं। वह कम से कम हमारी इतनी मदद तो कर ही सकते हैं जिससे कि कन्हैया कुमार को निर्णायक जीत हासिल हो सके।
कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव पहले कन्हैया कुमार का समर्थन करना चाहते थे। जब कन्हैया कुमार के खिलाफ बतौर जेएनयू अध्यक्ष देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था तो लालू ने उनका समर्थन किया था। लेकिन बाद में जब लालू के बेटों के बीच विवाद शुरू हुआ और तेजस्वी यादव ने यह तर्क दिया कि कन्हैया कुमार भूमिहार जाति के हैं और उन्हें समर्थन करने से पार्टी का कार्यकर्ता नाराज हो सकता है क्योंकि यहां पर यादव और मुसलमानों का बाहुल्य है तो लालू ने अपनी सोच को बदल दिया।
रेड्डी ने कहा कि सीपीआई एनडीए को सत्ता से अलग रखना चाहती है। हमे इस बात का बहुत अफसोस है कि हम महागठबंधन में शामिल नहीं हो सके। लेकिन फिर भी हमने कुछ ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं लेकिन सिर्फ एक सीट पर उनका समर्थन चाहते हैं, हम तेजस्वी से अपील करते हैं कि वह एक सीट पर अपने उम्मीदवार को वापस ले लें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या कन्हैया कुमार को उनकी जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है जिस जाति से भाजपा के गिरिराज सिंह भी आते हैं तो रेड्डी ने कहा कि सीपीआई जाति के आधार पर नहीं सोचती है। जब हम कहते हैं कि कन्हैया को समर्थन मिल रहा है तो हम कहते हैं कि हर वर्ग, जाति समुदाय से उन्हें समर्थन मिल रहा है।