पार्षद अशोक प्रसाद ने उपायुक्त पाकुड़ वरूण रंजन को नगर परिषद के द्वारा निर्माणाधीन चारदीवारी के बगल से आमजनों के आवागमन हेतु पथ निर्माण की गुहार लगाई है।

पाकुर: नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 15 के श्याम नगर एवं कृष्णापुरी कॉलोनी के आम जनता सहित वार्ड के वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद ने उपायुक्त पाकुड़ वरूण रंजन को नगर परिषद के द्वारा निर्माणाधीन चारदीवारी के बगल से आमजनों के आवागमन हेतु पथ निर्माण की गुहार लगाई है।इसके पूर्व भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के पाकुड़ आगमन पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अवसर पर पथ निर्माण हेतु मांग पत्र सौंपा गया था।जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित,कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश यादव एंड हरिणडंगा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीनिवास प्रसाद को दी गई है।लगभग सौ से ज्यादा मोहल्ले वासियों के हस्ताक्षरित अपने मांग पत्र में आमजनों सहित वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद ने बताया है कि नगर परिषद पाकुड़ की ओर से विद्यालय की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन उक्त चारदीवारी बनने के उपरांत श्याम नगर कृष्णापुरी कॉलोनी के आवागमन का मार्ग पूर्णरूपेण बंद हो जाएगा,जो चिंता का विषय है।वर्तमान में हरिणडंगा उच्च विद्यालय के उत्तर में मालपहाड़ी रोड पश्चिम में कब्रिस्तान है तथा पूर्व से ही मोहल्लेवासी आवागमन हरिडंगा उच्च विद्यालय के मैदान की ओर से होता रहा है।अगर यह चारदीवारी का निर्माण पूर्ण होता है तो आवागमन पूर्णरूपेण बंद हो जाएगा। आम जनों के द्वारा हैंड हरिंदंगा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को आम जनता के द्वारा पत्र सौंपने के उपरांत उन्होंने उपायुक्त पाकुड़ को एक पत्र समर्पित किया है जिसमें उन्होंने अपने आम जनों के सुविधा पथ निर्माण के संबंध में और संस्था किया है। तथा उक्त पथ निर्माण करवाने के दिशा में सार्थक पहल करने का भी आग्रह किया है।

Related posts

Leave a Comment