*कोविड वेक्सिनेशन देने को लेकर समीक्षा बैठक किया जा रहा लेकिन कोई भी मास्क पहने नजर नहीं आ रहे हैं*
*बिस जनवरी तक हरहाल में 50 हज़ार लोगों को दिया जाना है वैक्सीन*
*शुभम सौरभ विशेष सवांददाता आदिवासी एक्सप्रेस*
गिरीडीह । गिरीडीह के जमुआ प्रखंड मुख्यालय कोविड वेक्सिनेशन एवं आवास में गति देने को लेकर किया समीक्षा बैठक में लोगों की काफी भीड़ जुटी । जिसमें लोग सोशल डिस्टनसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोग मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। बीमारी फैलने की आशंका बढ़ रही हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में कोविड वेक्सिनेशन एवं आवास में गति देने को लेकर किया बैठक , जिसमें लोगों की काफी भीड़ जुटी । लोग बिना मास्क लगाए ही प्रखंड मुख्यालय पहुच रहे हैं। वही भीड़ में लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। गिरीडीह जिले में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा लेकिन इस तरह की अनदेखी लोगो को काफी दिक्कत में डाल सकती हैं ।
गिरीडीह जिले में अभी सात एक्टिव कैश होने के बावजूद भी कोई एहितयात नहीं बरता जा रहा हैं जो कि बड़ी कोरोना विस्फोट करा सकता हैं ।
बैठक में हर हाल में 20 जनवरी तक छुटे हुवे लोग अवश्य रूप से कोविड वेक्सिनेशन लें,उक्त बातें जमुआ बीडीओ अशोक कुमार ने गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित मुखिया एवं अन्य कर्मियों से कहें बीडीओ अशोक कुमार ने बैठक में सर्वप्रथम सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का सफल संचालन को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिए। मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों को कोविड 19 का स्तप्रतिषत टीकाकरण, पीएम आवास ,मनरेगा सहित अन्य का पंचायत वार समीक्षा किये। बीडीओ ने कहा कि जमुआ प्रखंड में एक लाख निन्यानवे हजार टीकाकरण का लक्ष्य है ,जिसमें एक लाख चौबीस हज़ार ग्रामीणों का टिकाकरण अब तक पूर्ण कर लिया गया है।वहीं बिस हज़ार के करीब प्रवासी रोज़गार के लिए पलायन कर गए है। कहा कि ऐसे में लगभग 50 हज़ार का लक्ष्य हमसभों के बीच है जिसे युद्धस्तर पर प्रतिदिन दो हजार पाँच सौ ग्रामीणों का टिकाकरण करते हुए शेष पच्चास हजार ग्रामीणों का टिकाकरण आगामी 20 जनवरी तक पूर्ण कर लेना है। इसके लिए युद्ध स्तर पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में मेडिकल टीम, एएनएम ,आंगनबाड़ी सेविका,सहिया,पोषण सखी,डीलर,सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षक,बीएलओ,बीएलओ सुपरवाइजर,जेएसएलपीएस की महिला दीदी,स्वयंसहायता समूह से जुड़ी महिला के अलावे पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक,बीएफटी आदि सामिल है।
बैठक में बीडीओ ने आवास का समीक्षा के क्रम में कहा कि सरकार के नई गाइडलाइन के तहत अब एक सौ दिन तय समयावधि में ही पीएम आवास पूर्ण करना अनिवार्य है। जो लाभुक आवास निर्माण में कोताही बरत रहे है उनपर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा। संबंधित पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक पंचायत स्वयंसेवक सामूहिक रूप से आवास निर्माण करवाने में सक्रिय रहे,कहा कि जिस पंचायत में दिए गए लक्ष्य हासिल नहीं करेंगे वैसे पंचायतों के कर्मियों पर कार्यवाई की जाएगी।वहीं मनरेगा में पुराने योजनाओं को शीघ्र एमआईएस में बंद करने,पीडी जेनरेशन,प्रति राजस्व ग्राम में पांच पांच योजनाओ को नित्य संचालित रखने प्रति पंचायत कम से कम दो सौ मजदूरों का काम देने,मजदूरों का एमआईएस में आधार इंट्री करवाने,एमएमएस के माध्यम से मजदूरों का नित्य हाज़री बनाने सहित दर्जनों निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी यमुना हजाम,पंचायतीराज बीसी नीरज कुमार वर्मा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी,सहायक अभियंता सुभाष कुमार दास,मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जागेश्वर दास एवं संजय चौधरी,ग्राम पंचायत प्रधान रमेश प्रसाद कुशवाहा,चीना खान,दिनेश मंडल,महेंद्र कुमार यादव,मुस्लिम अंसारी,मो.जिब्राइल अंसारी,मो.कमरुद्दीन अंसारी,विवेकानंद सिन्हा,ओमप्रकाष महतो, बिष्णु वर्मा,जाकिर हुसैन,जलाल अंसारी के अलावे पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव,नुनूलाल रविदास,दिनेश हाज़रा,धर्मदेव राय,योगेश पांडेय,रोजगार सेवक सुरेश वर्मा,शाहनवाज अख्तर, वंशीधर पाठक ,मो इक़बाल,मुन्ना पाण्डेय,स्वयंसेवक दिलीप राम,किशोर कुमार सहित सभी कनीय अभियंता,ग्राम प्रधान,जन सेवक,रोजगार सेवक,पंचायत सचिव,स्वयंसेवक,बीएलओ,पर्यवेक् षक,बीएफटी आदि मौजूद थे।